शिवहर : एक सप्ताह से जारी शीतलहर के कहर से परेशान गरीब एवं असहायों की मदद को आगे आया एक सामाजिक संगठन यूथ क्लब। गौरतलब बात यह है कि शीतलहर के प्रकोप से उत्पन्न ठिठुरन, कनकनी से लोग परेशान हैं एवं उनका जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया हैं।
गरीब, असहाय, सुविधा विहीन लोगों की परेशानी विशेषकर बढ़ी हुई हैं। उनकी परेशानियों के मद्देनजर यूथ क्लब के दर्जनों उत्साही सदस्य क्लब अध्यक्ष मो• वसीम अकरम के नेतृत्व मेें गावों का भ्रमण कर गरीब, असहायों के बीच कंबल वितरण कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य किया । जिसकी प्रशंसा लोग मुक्तकंठ से कर रहे हैं ।
सदैव समाजिक कार्यों मेें सदैव बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के कारण यूथ क्लब गरीब, असहायों के बीच खासा चर्चित हैं । अपनी ख्याति के अनुरूप यूथ क्लब के सदस्यों ने गड़हीया एवं चिकनौटा गांव का भ्रमण कर गरीब एवं असहायों के बीच कंबल वितरण किया।
यूथ क्लब शिवहर के अध्यक्ष मो• वसीम अकरम ने बताया इस संगठन का लक्ष्य ही हैं गरीब, असहायों के चेहरे पर मुसकान लाना और उसी लक्ष्य की प्राप्ति में यूथ क्लब सदैव प्रयासरत हैं। जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण के मौके पर क्लब के सचिव रहमान शैख़ एवं हरनाही पंचायत के मुखिया रामनाथ ठाकुर सहित क्लब के दर्जनों उत्साही सदस्य शहनवाज़ अख्तर शमसी,उरूज केशर, आलम ईशर, आलम नाज, आलम, रागिब, मुन्ना इत्यादि मौजूद थे ।
[स्रोत- संजय कुमार]