हरदोई- सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने और पोस्ट डालने वाले अधिकारी पर कार्यवाही को लेकर आज सवर्ण चेतना सभा से जुड़े अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिक्षक से मिलकर ज्ञापन सौपा और अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की हैं.
बताते चले कि बावन ब्लाक में तैनात सहायक विकास अधिकारी लाल बिहारी ने सोशल मीडिया पर देवी दवाओं को लेकर अभद्र पोस्ट डाली है जिसमें हिन्दू देवी देवताओं को लेकर अभद्र पोस्ट डाल दी जिसके बाद लोगो ने जैसे ही पोस्ट को देखा लोगो का गुस्सा भड़क गया और मामला पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुचा| पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है.
सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्रा ने पोस्ट डालने वाले अधिकारी को तुरंत सेवा सामप्ति करने की मांग की है उन्होंने कहा की जिस प्रकार से एक सरकारी अधिकारी इस प्रकार की पोस्ट डालता है तो फिर समाज में इसका क्या असर पड़ेगा उन्होंने कहा कि एक जिमीदार अधिकारी को ऐसी पोस्ट शोभा नहीं देती है.
इस मौके पर इस दौरान सभा से जुड़े अधिवक्ताओं ने बताया कि इस तरह से टिप्पणी करके एक सरकारी अधिकारी द्धारा आम जनमानस की भावनाएं भड़काने का काम किया जा रहा है जो कि काफी निंदनीय है और ऐसे सरकारी अधिकारी को किसी कीमत पर माफ नही किया जा सकता है. पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने कहा की धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले एडीओ पंचायत लालबिहारी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया है।
ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष योगेश सिह एडवोकेट विजय पांडे, आशुतोष बाजपेयी आजाद, अरविंद बाजपेयी, छोटू बनिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.
[स्रोत- लवकुश सिंह]