हरदोई विधुत विभाग की लापरवाही से आज फिर से एक बिजली विभाग में ठेके पर मजदूरी करने वाले मजदूर की जान चली गई। बताते चले की आज लखनऊ रोड पर आईडीबीआई बैंक के सामने उस वक्त बड़ा हादसा हो गया ।
जब एक मजदूर बिजली के खम्भे पर चढ़ कर लाईन को सही कर रहा था की तभी सप्लाई आने से मजदूर बिजली के खम्भे से नीचे आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते चले की बिजली विभाग में ठेके पर मजदूरी करने वाले हरिश्चंद्र पुत्र राजा बक्स निवासी 40 रडेना हबीबपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई कि दर्दनाक मौत हो गई जिससे मजदूर हरिश्चंद्र के परिवार में हड़कम्प मच गया।
और परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था मौके पर पुलिस ने पहुच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ठेके पर काम कराने वाले शहर के नीरज गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होने कहा कि उन्होने ने बिजली विभाग को लिखित रुप से सूचना दे दी थी लेकिन अब सवाल ये उठता है कि सूचना होने के बावजूद आखिर फिर क्यो बिजली सप्लाई दी गई और बिजली की सप्लाई किसने दी।
आखिर कब तक बिजली विभाग इतनी बड़ी लापरवाही बंद करेगा और क्या ऐसे ही इन मजदूरो की जान जाती रहेगी। आज एक बार फिर बिजली विभाग अपनी लापरवाही को लेकर सवालो के घेरे में है आखिर कहा से फाल्ट हुई जिससे हरिश्चंद्र की जान चली गई आखिर जुम्मेदार कौन।
[स्रोत- लवकुश सिंह]