मुंबई के खैरानी रोड मार्केट में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है.

मुंबई के अंधेरी पूर्व के खैरानी रोड मार्केट में एक दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन के अनुसार, आग सुबह लगभग 4.15 बजे के क़रीब साकीनाका विभाग के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड पर स्थित भानू फरसान नाम की दुकान में लगी.mumbai fireआग इतनी बड़े पैमाने फैली थी कि चंदही मिनटों में आग 200 फिट ऊंची इमारत में फैल गई जिसके बाद इमारत ढह गई. दुकान मालिक ने बताया हे कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ों और फर्नीचर कि वज़ह से में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई कर्मियों को बचाव का मौका दिये बिना अपनी चपेट में ले लिया.

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला सके है. दुकान के पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे. घटना कि कुछ ही देर बाद दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ ही मिनट की भीतर आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, आग का स्वरूप इतना भयंकर था कि इससे कई लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल हुये और साथ ही संपत्ति को भारी पैमाने पर नुकसान भी हुआ.

[स्रोत- धनवंत मस्तूद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.