उत्तर प्रदेश राज्य के कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और सुरक्षा चौकसी भी काफी मजबूत कर दी है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम गेट पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो जाने के कारण जमकर पथराव हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई घायल हो गए इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इस वारदात में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और जिनमें से एक व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. आगरा के डीजीपी अजय आनंद ने बताया कि हालात पर काबू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं तथा सुरक्षा और अधिक कर दी गई है इतना ही नहीं हालात को काबू रखने के लिए आसपास के इलाकों से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया.
गणतंत्र दिवस के इस मौके पर इलाके में तिंरगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक पक्ष के लोग नारेबाजी करने लगे जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. फ़िलहाल इलाके की स्तिथि तनावपूर्ण बनी हैं.