अजमेर के राजकीय विधि कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर बोला धावा

3 नवंबर को निर्दलीय खिवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने अजमेर के राजकीय विधि काॅलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हनुमान बेनीवाल ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई था छात्रों को अपनी क्षमता था कौशल उजागर करने तथा आत्म निर्भर बनने की अपील की।Hanuman Beniwalइस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने राज्य की भाजपा सर्कार पर जमकर धावा बोले हुए भप्ता की ख़राब नीतियों का बखान भी किया. छात्रों को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। सरकार ऐसी शिक्षा दे रही है जिससे बेरोजगारों की फौज खड़ी होती है।

अपने बात को जारी रखते हुए बेनिवा ने कहा कि आज के समय में युवा ही नहीं बल्कि आम व्यक्ति सरकार की नीतियों से परेशान है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था तक सबकी टांग टूटी पड़ी हैं आये दिन चोरी तथा मारपीट की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा हैं मगर किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही हैं।Hanuman Beniwalबेनीवाल ने छात्रों को अपने बल पर अपनी स्थिति को मजबूत करने और स्वरोजगार के माध्यम से आत्म निर्भर बनने को लेकर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से एक सुयोग्य नागरिक बनने की अपील भी की। इससे पहले छात्र संघ के मुकेश बेनीवाल ने निर्दलीय खिवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का जोरदार स्वागत किया।

[स्रोत- धर्मी चन्द]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.