हरदोई- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कल हादसा होने से हरदोई जनपद के मल्लावाँ कस्बा के ग्राम भगवंत नगर के विनोद त्रिपाठी वैन से लखनऊ जा रहे थे की तभी गलत साइड से आ रही टूरिस्ट बस से भीषण टक्कर होने से वैन के परखच्चे उड़ गये इस हादसे में विनोद त्रिपाठी (52) भतीजा हर्षित त्रिपाठी (14) और सृजन त्रिपाठी (12) पुत्र गण पंकज त्रिपाठी और वैन के मालिक मल्लावां कस्बा महमूद पुर निवासी सुधीर कुमार वैन चला रहे थे हादसा में मौके पर ही तीन लोगो की जान चली गई जबकि हर्षित की हालत गम्भीर बनी हुई है।
त्यौहार के दिन हुए हादसे से पुरे परिवार सहित पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई टक्कर इतनी भीषण थी की दो लोगो के शव उसी वैन मे फस गये जिसे पुलिस ने काट कर बाहर निकाला और काकोरी पुलिस ने परिजनो को हादसे की जानकारी दी जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया गम्भीर रुप से घायल हर्षित को लखनऊ ट्रामा सेन्टर भेजा गया हादसे में मृतक विनोद त्रिपाठी अविवाहित है और उनके छोटे भाई पंकज त्रिपाठी की पत्नी बीमार है
और लखनऊ के सिविल अस्पताल मे इलाज चल रहा है और उन्ही को देखने लखनऊ जा रहे थे सृजन कस्बे के मार्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था हर्षित भी इसी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था कौन जानता था की दीपो के पर्व में दो घरो में अंधेरा हो जायेगा पोस्टमार्टम हाउस पर क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने पहुच कर गमगीन परिवार को ढाढंस बधाया और उन्होने हर सम्भव मद्द का भरोसा दिया तो वही पर मौतो से पूरे कस्बे में शोक की लहर है और परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है