चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में नया स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 लाइट लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 8199 रूपए की कीमत के साथ 21 मार्च से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही ये स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर के ऑप्शंस के साथ है.
नया स्मार्टफोन पहले रिलीज़ किए गए कूलपैड नोट 5 स्मार्टफोन के एक बेहतरीन संस्करण की तरह दिखता है. कंपनी ने कूलपैड नोट 5 के 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरे को इसकी खासियत बताया है.
इस स्मार्टफोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ 5 इंच का HD डिस्प्ले है. 5-inch HD डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 2.5D curved glass दिया गया है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. ये ड्यूल-सिम डिवाइस कंपनी के कूल UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो Android 6.0 Marshmallow पर आधारित है. इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. इसमें 16 जीबी ऑन-बोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 64 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है. वहीं कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फ्लैश की सुविधा के साथ है.
इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 200 घंटों का स्टैंडबाई बैकअप देती है. कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है, जिसे फोन को अनलॉक करने, कॉल्स रिसीव करने, एप्स ओपन करने और तस्वीरें लेने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.