विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बैठक में लापरवाह शिक्षको को लगाई फटकार

दमोह: बुधवार संकुल केंद्र मड़ियादो में बीआरसीसी टीआर कारपेंटर, बीईओ बीएस राजपूत संकुल प्राचार्य ओएस राजपूत ने जनशिक्षा केंद्र मड़ियादो राजपुरा के समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक कर स्कूलों में हो रही अनियमितताओं के सुधार के लिए निर्देश दिए.Meeting in madhiyadoशिक्षकों द्वारा हो रही लापरवाही को लेकर बीईओ बीएस राजपूत संकुल  ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर विद्यालय के अंदर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी.  अपनी बात को आगे बढ़ाते हैं उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को निर्धारित समय पर ही विद्यालय  आना होगा अगर किसी समस्या के कारण अवकाश चाहिए तो पहले बताना होगा और फिर  अवकाश  सुनिश्चित होने पर ही विद्यालय से जाना होगा  और सफाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को यह आदेश दे दिए हैं के विद्यालय में साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है.

बैठक में विद्यालयों को शासन के आदेशानुसार समय पर संचालन करने बच्चो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, विद्यालय की साफ सफाई व छात्रवृत्ति का निराकरण करने के निर्देश दिए. शिक्षक बिना बताये विद्यालय से नहीं जा सकता अगर जाना हैं तो अवकाश लेकर जाए, बिना अनुमति के कही नही जा सकता है। जो शिक्षक नियमो का पालन नहीं करते उन पर शख्त कारवाही होगी.

[ये भी पढ़ें: हटा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरखेरा चेन और बिनती में पानी बचाओ अभियान शुरू]

पुराने अतिथियों को कार्य पर रखे जब तक ऑनलाइन अतिथियों की भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है. तब तक व्यवस्था बनाने में बीते सत्र में रहे अतिथियों को रखने निर्देश दिए है ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो.

[स्रोत- गर्वेश राजपूत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.