दमोह: बुधवार संकुल केंद्र मड़ियादो में बीआरसीसी टीआर कारपेंटर, बीईओ बीएस राजपूत संकुल प्राचार्य ओएस राजपूत ने जनशिक्षा केंद्र मड़ियादो राजपुरा के समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक कर स्कूलों में हो रही अनियमितताओं के सुधार के लिए निर्देश दिए.
बैठक में विद्यालयों को शासन के आदेशानुसार समय पर संचालन करने बच्चो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, विद्यालय की साफ सफाई व छात्रवृत्ति का निराकरण करने के निर्देश दिए. शिक्षक बिना बताये विद्यालय से नहीं जा सकता अगर जाना हैं तो अवकाश लेकर जाए, बिना अनुमति के कही नही जा सकता है। जो शिक्षक नियमो का पालन नहीं करते उन पर शख्त कारवाही होगी.
[ये भी पढ़ें: हटा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरखेरा चेन और बिनती में पानी बचाओ अभियान शुरू]
पुराने अतिथियों को कार्य पर रखे जब तक ऑनलाइन अतिथियों की भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है. तब तक व्यवस्था बनाने में बीते सत्र में रहे अतिथियों को रखने निर्देश दिए है ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो.
[स्रोत- गर्वेश राजपूत]