उत्तर प्रदेश: बागपत जिले के काठा गांव में नाव पलटने से 20 लोगो की मौत हो गयी और 25 से ज्यादा लोगो को यमुना से बाहर निकला जा चूका हैं. जिनमे से 16 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं और 8 को मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया हैं.नाव पलटने की वजह नाव में जरूरत से ज्यादा लोग सवार होना बताया जा रहा हैं. बताया जा रहा है कि नाव यमुना में तब डूब गयी, जब लोग मजदूरी के लिए काठा से नाव में सवार होकर सोनीपत जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगो ने पास के गांव और पुलिस को इस बात की जानकारी दी और गांव के सैकड़ो लोग मदद के लिए जा पहुंचे.
Baghpat boat capsize: We have recovered 20 bodies, expecting 8-9 bodies to be there; NDRF team to arrive shortly- DM Baghpat pic.twitter.com/RMdn4rMOvf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2017
गांव के लोगो ने भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद की. जिसकी वजह से 25 लोगो को यमुना से सुरक्षित बाहर निकाला जा चूका हैं. अभी तक नाव के डूबने का कारण जरूरत से ज्यादा लोग नाव में सवार होना ही माना जा रहा हैं. NDRF (National Disaster Response Force) भी हादसे वाले स्थान पर पहुंचने वाली हैं.
यूपी CM ने किया 2-2 लाख के मुआवजे आ ऐलान
UP CM Yogi Adityanath announces compensation of Rs 2 lakh each for next of kin of those dead in Baghpat boat capsize incident.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख जताया और साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान भी किया.