फिर भी

बागपत में नाव पलटने से 20 लोगो की मौत और 24 गंभीर

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले के काठा गांव में नाव पलटने से 20 लोगो की मौत हो गयी और 25 से ज्यादा लोगो को यमुना से बाहर निकला जा चूका हैं. जिनमे से 16 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं और 8 को मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया हैं.Yamuna River Bagpatनाव पलटने की वजह नाव में जरूरत से ज्यादा लोग सवार होना बताया जा रहा हैं. बताया जा रहा है कि नाव यमुना में तब डूब गयी, जब लोग मजदूरी के लिए काठा से नाव में सवार होकर सोनीपत जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगो ने पास के गांव और पुलिस को इस बात की जानकारी दी और गांव के सैकड़ो लोग मदद के लिए जा पहुंचे.

गांव के लोगो ने भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद की. जिसकी वजह से 25 लोगो को यमुना से सुरक्षित बाहर निकाला जा चूका हैं. अभी तक नाव के डूबने का कारण जरूरत से ज्यादा लोग नाव में सवार होना ही माना जा रहा हैं. NDRF (National Disaster Response Force) भी हादसे वाले स्थान पर पहुंचने वाली हैं.

यूपी CM ने किया 2-2 लाख के मुआवजे आ ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख जताया और साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान भी किया.

Exit mobile version