हरदोई- बिलग्राम मल्लावा विधायक अशीष सिंह आशू ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर अयोजित खेलो भारत अभियान की शुरुआत की जिसमे बॉलीबॉल, क्रिकेट आदि की शुरुआत हो गई जिसमे विधायक ने खिलाडियो से हाथ मिलाकर और खिलाडियों से परिचय कर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि भारत में खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिये सरकार पूर्ण रुप से खिलाडियो के साथ हैं।
भारत सरकार हर ग्रामीण खिलाडी के प्रोत्साहन के लिये प्रयासरत है और खेल जगत में हरदोई जनपद के विकास के लिये जो सम्भव हो सकेगा वो मदद के लिये हर समय तैयार है. खिलाडियो के विकास के लिये वो नित प्रयासरत है और वो खिलाडियो के विकास के लिये हर सम्भव मदद करेगे और जनपद में चार मिनी स्टेडियम की मंजूरी को उन्होने बताया कि हरदोई जनपद को सरकार ने चार मिनी स्टेडियम की मंजूरी ये दर्शाती है कि सरकार खेलो के प्रति कितनी संवेदनशील है और खेलो के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही हैं।
[ये भी पढ़ें: CM योगी के निर्देशों की उनके कार्यकर्ता ही उड़ा रहे धज्जियां]
इस दौरान वहा पर मौजुद लोगो ने विधायक द्वारा किये गये जन हित कार्यो की सराहना भी की वहां मौजूद खिलाडियो ने बताया कि विधायक जी खेलो के प्रति बहुत ही ज्यादा ध्यान देते है इस दौरान भाजपा नेताओ के साथ काफी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे. भाजपा नेताओ में प्रमुख रुप से पारुल दीक्षित, सन्दीप सिंह (युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष), गीत सिंह (उपाध्यक्ष), जितेंद्र सिंह उर्फ जीत ठाकुर (नगर अध्यक्ष), राम बहादुर सिंह और नीरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।