उत्तराखंड का ‘रण’ हारेंगे हरीश रावत?

Harish Rawat will lose Uttarakhand's 'Ran'?

2017 के चुनावी महाभारत में जनता का फैसला क्या है बेशक ये कल साफ़ होगा, लेकिन 9 तारीख को मतदान ख़त्म होने के बाद आए एग्ज़िट पोल के नतीजे क्या कहते हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस के हरीश रावत सरकार को जनता का आशीर्वाद नहीं मिला, ज्यादातर पोल बताते हैं कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है.

न्यूज 24 और टुडेज़ चाणक्य पोल के मुताबिक 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी को भारी बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. पोल के मुताबिक बीजेपी को 53 सीटें मिलेंगी. हालांकि इसमें 7 सीटों का अंतर हो सकता है. कांग्रेस को महज 15 सीटें मिलेंगी, यहां भी 7 सीटों का अतंर हो सकता है, और अन्य के खाते 2 सीटें जाएंगी.

वहीं एक्सिस-इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक एक्सिस-इंडिया टुडे के मुताबिक 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी को 46 से 53 सीटें मिल रही है , कांग्रेस को 12 से 21 सीटें और अन्य खाते में 1 से 4 सीटें मिल रही है.

सी वोटर- इंडिया टीवी के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. सी वोटर- इंडिया टीवी का एक्जिट पोल कहता है कि किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा, बीजेपी को 32 सीटें मिलेंगी जो बहुमत से कम है , कांग्रेस को भी 32 सीटें मिलेंगी. यानी कांग्रेस को भी बहुमत से कम सीटें मिलेंगी, और अन्य के खाते में 6 सीटें जाएंगी.

एमआरसी – न्यीज एक्स के मुताबिक बीजेपी को उत्तराखंड में बहुमत मिल रही है, बीजेपी को 38 सीटें मिलेंगी , कांग्रेस को 30 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिलेंगी. वहीं पेस रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 33 सीटें मिलेंगी. .हालांकि 5 सीटों का अंतर हो सकता है, कांग्रेस को 30 सीटें, यहां भी 5 सीटों का अंतर हो सकता है, और अन्य को 7 सीटें मिलेंगी.

हालांकि एक्जिट पोल दूसरे सर्वे के मुकाबले ज्यादा सटीक माने जाते हैं लेकिन थोड़ा सा इंतज़ार और थोड़ी देर में नतीजों का दूध का दूध और पानी का पानी जल्द होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.