शओमी ने 23 जनवरी को भारत में एक नया फ़ोन रेड्मी नोट 4 लांच किया. जिसे आम जनता ने काफी पसंद किया और इस फ़ोन को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अब मोटोरला ने मोटो सीरीज में एक नया फ़ोन मोटो G5 और मोटो G5 प्लस लांच किया. इस आर्टिकल में आप देखेंगे की मोटो G5 रेड्मी नोट 4 के आगे टिक पता है की नहीं.
प्रदर्शन & स्टोरेज
दोनों फ़ोन ओक्टा-कोर, qualcomm msm8953 स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आते हैं. दोनों फ़ोन तीन अलग वैरिएंट में आते हैं-2GB रेम/32GB रोम, 3GB रेम/32GB रोम, and 4GB रेम/64GB रोम
डिज़ाइन
रेड्मी नोट 4 धातु से बना है. इसका वजन 165 ग्राम और इसकी मोटाई 8.5 mm है. वही मोटो G5 की बात करे तो इसका वजन 155 ग्राम और इसकी मोटाई 7.7 mm है. इसलिए, इसे पकड़ना आसन है.
कुल मिलाकर, डिजाइन में मोटो G5 प्लस रेड्मी नोट 4 की तुलना में ज्यादा बेहतर है.
डिस्प्ले
अगर डिस्प्ले की बात करे तो रेड्मी नोट 4 5.5 फुल HD (1920×1080) के साथ आता है. दूसरी ओर, मोटो G5 प्लस एक अपेक्षाकृत छोटे 5.2 इंच फुल HD (1920×1080) के साथ आता है. डिस्प्ले की बात करे तो रेड्मी इस मामले में मोटो G5 से थोडा आगे है.
कैमरा
Redmi नोट 4 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वही इसका आगे का कैमरा यानि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. कम रौशनी में कैमरा थोडा निराश करता है.
वही मोटो G5 की बात करे तो इसका रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. वही इसका भी आगे का कैमरा यानि सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
बैटरी
मोटो G5 3000mah की बैटरी के साथ आता है और वही रेड्मी नोट 4 की बैटरी 4100mah की है. मोटो G5 टर्बोचार्जिंग को सपोर्ट करता है एक बार चार्ज करने के बाद रेड्मी नोट 4 की बैटरी 36 घंटे का बैकअप देती है. बैटरी के मामले में मोटो रेड्मी से थोडा पीछे है.
कीमत
कीमत की बात करे तो मोटो G5 64GB वैरिएंट की कीमत जहाँ 20500 रूपए है वही रेड्मी नोट 4 64GB वैरिएंट की कीमत मोटो से कही कम सिर्फ 12999 रूपए है.