सभी भारतीयों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है क्योंकि चीन की मीडिया ने साफ शब्दों में भारत को और भारतीय सेना को खुली धमकी दी है उन्होंने कहा है कि जो हालत हमने 1962 में की थी उससे बुरी हालत अब कर देंगे आपकी जानकारी के लिए बता दें चीन ने धमकी क्यों दी. सिक्किम में सीमा पर विवाद चल रहा है जहां दोनों देशों के बीच समझौते पर बात चल रही थी किंतु चीन ने इस समझौते को मानने से मना कर दिया.
इसके बाद चीनी मीडिया ने भारत को धमकी दी है कि जो हाल हमने 1962 के युद्ध में किया था जो नुकसान भारत का 1962 में हुआ था अगर अब युद्ध होता है तो उससे कहीं ज्यादा बुरा हाल करेंगे और उससे ज्यादा कहीं नुकसान होगा चीनी मीडिया ने यहां तक भी कह दिया कि भारत को लगता है कि उनकी सेना चीन की सेना का सामना कर सकती है तो उनकी यह गलतफहमी है हम उनकी गलतफहमी दूर कर देंगे और ऐसा हाल करेंगे कि कभी भूल नहीं पाएंगे.
[ये भी पढ़ें : सिल्क रूट पर भारत का कड़ा रूख]
क्या है पूरा मामला, भूटान, भारत और चीन की सीमा के समीप स्थित डोकलाम में चीन सड़क का निर्माण करा रहा है किंतु भारत इसके लिए राजी नहीं है और इस निर्माण को रुकवा दिया है इसके बाद 19 दिनों से दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है और अब चीनी मीडिया ने भारत को धमकी भी दे डाली है कि वह युद्ध के लिए भी तैयार हैं अगर बातचीत से कोई हल नहीं निकला.
भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली के बयान पर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत अब 1962 वाला भारत नहीं रहा है किंतु अभी भी हम उन्हें यह अहसास करा सकते हैं कि वह चीन का सामना नहीं कर सकता है, ये सब सुनने के बाद हर भारतीय के दिल और दिमाग में इतना गुस्सा भर आया है कि चीनी मीडिया को उसी की तरह जवाब दिया जाए भले ही चीन को भारत से मजबूत देश आंका जाता है किंतु भारत भी अब पहले वाला भारत नहीं रहा है.
[ये भी पढ़ें : भारत : इजरायल के दोस्ती की तरफ बढ़ते कदम]
सूत्रों की माने तो सिक्किम के डोकलाम एरिया पर दोनों देशों के बीच विवाद खड़ा हुआ है ना तो भारत मानने को तैयार है और ना ही चीन मानने को तैयार है अब इस स्थिति में दोनों देश बयानबाजी पर उतर आए हैं चीन ने भारत को धमकी दे डाली है कि वह उनका 1962 से भी बदतर हाल करेंगे अगर युद्ध होता है तो.
मुद्दे को बातचीत करके भी सुलझाया जा सकता है किंतु चीन के इस बयान से लगता है कि वह भारत को बहुत हल्के में ले रहे हैं किंतु यह उनके लिए भारी भी पड़ सकता है क्योंकि भारत के पास भी आप बहुत सारे ऐसे इंतजामात हो चुके हैं कि वह चीन को कड़ी टक्कर दे सकता है चीन की गलतफहमी को भी दूर कर सकता है.