गत रात्रि वेस्ट लंदन के केंसिंग्टन स्थित 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में भीषण आग लग गयी. यह आवासीय बिडिंग 1974 से निर्मित है जहा लगभग 120 घर हैं .
तथ्यों के अनुसार यह आग रात्रि 1 बजे के आस पास लगी जभी अग्निशामक कर्मियों के अनुसार उन्हें 12:54 am पर फोन आया. 27 मंजिला ऊंची इमारत में आग बुझाने के लिए तकरीबन 200 फायर फाइटर्स और 40 फायर ब्रिगेड की गाडि़यां लगी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना तब शुरू हुई जब अचानक बिडिंग के एक एक कोने से थोड़ी सी ज्यादा रौशनी दिखी और देखते ही देखते अग्नि ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. बिल्डिंग हादसे में मरने वालो की संख्या 12 पहुंच गयी है वही रिपोर्टो के अनुसार घायल 50 हैं.बिडिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
कारण:
रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इस घटना के मुख्य कारण का ज्ञान नहीं हो पाया है अपरंतू अनेक प्रकार की अटकले व अनुमान लगाए जा रहे है.
लंदन में भीषण आग लगने का यह पहला हादसा नहीं है अपितु मई 1968 एवं जुलाई 2009 में भी हो चुका है.
विशेष:- ये पोस्ट इंटर्न नमिता कौशिक ने शेयर की है जिन्होंने Phirbhi.in पर “फिरभी लिख लो प्रतियोगिता” में हिस्सा लिया है, अगर आपके पास भी है कोई स्टोरी तो इस मेल आईडी पर भेजे: phirbhistory@gmail.com
[नमिता कौशिक की सभी पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे]