गत रात्रि लंदन टावर में लगी भीषण आग

fire in london tower

गत रात्रि वेस्ट लंदन के केंसिंग्टन स्थित 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में भीषण आग लग गयी. यह आवासीय बिडिंग 1974  से निर्मित है जहा लगभग 120  घर हैं .

london tower

तथ्यों के अनुसार यह आग रात्रि 1  बजे के आस पास लगी जभी अग्निशामक कर्मियों के अनुसार उन्हें 12:54 am पर फोन आया. 27 मंजिला ऊंची इमारत में आग बुझाने के लिए तकरीबन 200 फायर फाइटर्स और 40 फायर ब्रिगेड की गाडि़यां लगी हुई है। fire in london tower

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना तब शुरू हुई जब अचानक बिडिंग के एक एक कोने से थोड़ी सी ज्यादा रौशनी दिखी और देखते ही देखते अग्नि ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. बिल्डिंग हादसे में मरने वालो की संख्या 12  पहुंच गयी है वही रिपोर्टो के अनुसार घायल 50  हैं.बिडिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

कारण:
रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इस घटना के मुख्य कारण का ज्ञान नहीं हो पाया है अपरंतू अनेक प्रकार की अटकले व अनुमान लगाए जा रहे है.
लंदन में भीषण आग लगने का यह पहला हादसा नहीं है अपितु मई 1968 एवं जुलाई 2009  में भी हो चुका है.

विशेष:- ये पोस्ट इंटर्न नमिता कौशिक ने शेयर की है जिन्होंने Phirbhi.in पर “फिरभी लिख लो प्रतियोगिता” में हिस्सा लिया है, अगर आपके पास भी है कोई स्टोरी तो इस मेल आईडी पर भेजे: phirbhistory@gmail.com

[नमिता कौशिक की सभी पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.