जानिए Google क्यों देगा आपको 1 मिलियन डॉलर

Google Unknown facts

ये सब जानते ही है कि दुनिया का सबसे विख्यात सर्च इंजन गूगल है और यही वो नाम है जिसे सबसे ज्यादा लोग जानते होंगे. गूगल महज एक सर्च इंजन न होकर बहुत सारी सर्विसेज प्रदान करता है जैसे जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, गूगल ड्राइव और बहुत कुछ ऐसे सर्विसेज है जो हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गयी है.

इतना अहम कि अगस्त 2013 में गूगल और उसकी सभी सेवाएं मात्र 2 या 3 मिनट के लिए संक्षेप में आईं तो इंटरनेट ट्रैफिक में बड़े पैमाने पर 40% की कमी आ गयी थी.
ऐसी ही गूगल के बारे बहुत सी ऐसे रोचक बाते है जो शायद आप भी न जानते हो तो आइये जानते है गूगल के बारे कुछ रोचक बाते.

1. गूगल की शुरुआत लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने 4 सितम्बर सन 1998 में की थी जब वो कैलिफ़ोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पीएचडी कर रहे थे.

2. गूगल पर हर सेकंड में 60,500 से ज्यादा Query सर्च कि जाती है. जिसका मतलब एक साल में 2095100000000 से भी Query सर्च की जाती है.

3. आप जब कुछ सार्क करते है तो गूगल के बीच में बहुत से जीरो दिखाए देते है उनका भी बड़ा कारण है. आपको बता दे 1 के बाद 100 जीरो लगाने से जो जो संख्या बनती है उसको ‘Googol’ कहते है. और गूगल का यही नाम रखा जाना था पर गलती से ‘google’ लिखा गया. गूगल आपको 1 million डॉलर देगा, अगर आप Google के web browser को हैक कर दे.

4. गूगल 123 भाषाओ में आपको सर्विस प्रदान करता है.

5. आपको यह जानकर हैरानी कि गूगल में 200 बकरियां भी काम करती है जो गूगल के ऑफिस के लॉन में घास की सफाई करती है. गूगल के अधिकतर एम्प्लोयी का कहना था कि घास काटने वाली मशीन से निकलने वाले धुए और आवाज के कारण उनको काम करने में परेशानी होती है.

6. गूगल अपने हर एम्प्लोयी को अपने खुद के प्रोजेक्ट के लिए काम से कम 20% समय देता है Google news एवं Orkut जैसे सेवाएं उनके इसी प्रोजेक्ट के कारण मिल पाए.

7. Googlr.com, gooogle.com आदि स्पेलिंग कि गलती के कारण बनने वाले मिलते जुलते डोमेन के मालिक भी गूगल ही है

8. आज सबसे ज्यादा उसे होने वाले एंड्राइड डिवाइस है क्या आप जानते है कि 2005 में Google ने Android को खरीद लिया था.

9. Youtube जो कि मनोरंजन का एक बहुत बड़ा साधन है.जिस पर हर सेकंड 60,556 से ज्यादा वीडियो सर्च किये जाते है का मालिक भी Google ही है. इसको गूगल ने सन 2006 में खरीद लिया था.

10. www.466453.com डोमेन भी गूगल ने खरीद रखा है. दरअसल मोबाइल के बेल कीपैड(जिसमे नंबर और अल्फाबेट्स दोनों साथ होते है) उसमे अगर नंबर कि जगह अल्फाबेट्स सेलेक्ट है तो “Google” लिखने किन जगह 4666666455533 टाइप हो जाएगा. इसलिए गूगल ने www.466453.com डोमेन को भी खरीद लिया.

11. Gmail कि शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में हुई. जीमेल कि फ़ास्ट सर्विस के कारण गूगल बहुत ज्यादा फेमस हो गया.

12. Gmail का आईडिया राजन सेठ अपने गूगल में इंटरव्यू के दौरान दिया था और Gmail कि सेवाएं शुरू करने से पहले गूगल ने आंतरिक रूप से इस्तेमाल किया था.

13. 1998 में Google डूडल पहली बार दर्शकों को होमपेज पर दिखाई दिया. सबसे पहले इसमें Burning festival में भाग ले रहे लोगों के बारे लिखा गया था. गूगल में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती जो किसी भी खास दिन या किसी बड़े व्यक्ति की याद पर एक खास बैनर लगाकर कर दर्शाती है.जब होली का त्योहार होता है तो रंगो वाला डूडल दिखाया जाता है.

14. गूगल ने अपनी पहली ट्वीट ‘बाइनरी (Binary) में किया था. “I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010.” जिसका इंग्लिश में मतलब ‘im feeling lucky’ होता हैं. सर्च बटन के बराबर में आपको यही सब्द लिखे मिलेंगे जो Google डूडल के लिंक बटन है.

15. प्रति सप्ताह 21,000 से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए अप्लाई करते है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.