नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में हुए शामिल, देखें किस-किसको पीछे छोड़ा

मई 2014 से नरेंद्र मोदी भारतीय प्रधानमंत्री पद का भार संभाले हुए है, तब से लेकर अब तक किसी ना किसी कारणवश हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अमेरिका की मशहूर फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 75 ताकतवर लोगों की सूची जारी की है जिसमें नरेंद्र मोदी को भी रखा गया है. सूची में नरेंद्र मोदी 9वें पायदान हैं.Modi is in the list of Most powerful men in the worldफोर्ब्स पत्रिका के द्वारा जारी की गई दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की सूची में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है. पुतिन इस समय दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन पिछले 4 साल से इस सूची में पहले स्थान पर बने हुए चले आ रहे थे. किंतु इस बार शी चिनफिंग ने उन्हें धकेल कर दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.

अगर दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की इस सूची में देखा जाए तो तीसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने हुए हैं, वही चौथे स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल को चौथा स्थान मिला है जबकि इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा व्यापार करने वाली कंपनी अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस को पांचवा स्थान मिला है.

दुनिया की ताकतवर लोगों की लिस्ट में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का नंबर 13वे स्थान पर आता है, जबकि एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक को 24वें स्थान पर जगह दी गई है माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला को 40वा स्थान मिला है. जबकि भारत के बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, नरेंद्र मोदी के बाद इस सूची में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.