मई 2014 से नरेंद्र मोदी भारतीय प्रधानमंत्री पद का भार संभाले हुए है, तब से लेकर अब तक किसी ना किसी कारणवश हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अमेरिका की मशहूर फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 75 ताकतवर लोगों की सूची जारी की है जिसमें नरेंद्र मोदी को भी रखा गया है. सूची में नरेंद्र मोदी 9वें पायदान हैं.
अगर दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की इस सूची में देखा जाए तो तीसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने हुए हैं, वही चौथे स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल को चौथा स्थान मिला है जबकि इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा व्यापार करने वाली कंपनी अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस को पांचवा स्थान मिला है.
दुनिया की ताकतवर लोगों की लिस्ट में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का नंबर 13वे स्थान पर आता है, जबकि एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक को 24वें स्थान पर जगह दी गई है माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला को 40वा स्थान मिला है. जबकि भारत के बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, नरेंद्र मोदी के बाद इस सूची में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बने.