हरदोई- सदर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने ग्राम स्वराज अधिकार अभियान के तहत ग्राम कुवंरपुर बघेला गाँव में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याये सुनी और उनका अधिकारियो के माध्यम से निस्तारण भी किया सांसद आज शाम करीब 5 बजे गाँव पहुच कर चौपाल आयोजित कर केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और कई महिलाओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का प्रमाण पत्र दिया।
तो उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओ को निशुल्क गैस कनेक्शन का भी वितरण किया और सौभाग्य योजना के तहत कई महिलाओ को बिजली कनेक्शन भी मुफ्त में वितरित किये। चौपाल में कई लोगो ने अपनी अपनी समस्याये बताई वृध्दा पेंशन, आवास योजना में भ्रष्टाचार, शौचलाय निर्माण से सम्बंधित, विधुत कनेक्शन में अवैध वासुली अवैध कब्जे आदि सम्बंधित सामस्याये लोगो ने सांसद को अवगत कराया।
जिस पर मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियो से पात्रता के आधार पर सभी पात्र लोगो को लाभ दिलाने के लिये निर्देशित किया। सांसद वर्मा ने कहा की देश और प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनों को समर्पित सरकार है इसी लिये आम आदमी जो अपनी बात अधिकारियो के सामने नही कह पाते है इसी लिये उनका अपना नेता और क्षेत्र का बेटा उनकी समस्याये सुनने आया है।
उन्होने ने कहा ये पहली सरकार है जो गाँव गाँव घर घर जाकर लोगो की समस्याये नेता और अधिकारी सुन रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष अवनीश तिवारी, अनोज मिश्रा, सुबोध सिंह, अमित त्रिवेदी, शैलेंद्र सिंह राजपूत, विपिन सिंह, फुरकान जैदी, ग्राम प्रधान कुंवरपुर बघेला, खंड विकास अधिकारी और काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]