हरदोई- आज बेहंदर ब्लाक में आयोजित शिक्षक उन्नय विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह रही। बैठक संतोष कुमार डिग्री कालेज में बैठक हाल में हुई जिसमे ब्लाक के सभी स्कूलो के अध्यापक व अध्यापिकाये मौजूद रही।
इस दौरान बैठक कर शिक्षको के दायत्वो और उनके कार्यो और शिक्षा की स्थिति बच्चो की उपस्थिति शिक्षा के प्रति शिक्षको के दवारा क्या प्रयास किये गये और बच्चो को शिक्षा के प्रति कैसे जागृत किया जाये आदि विषयो पर चर्चा करते हुए बैठक सम्पन्न हो गई मुख्य अतिथि बतौर खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने कहा की सभी शिक्षक बच्चो को अपने बच्चे समझ कर शिक्षा दे ताकि आने वाले समय मे ये बच्चे देश का भविष्य बनकर आप सब का नाम रोशन करे।
मिडे मील की गुड़वत्ता से खण्ड विकास अधिकारी काफी खफा दिखी और उन्होने एक स्कूल में मिडेमील की गुडवत्ता के बार में भी बिना नाम लिये बताया सम्बंधित को दोषी विध्यालय के शिक्षक को चेतवानी भी दी की इस बार मैने नाम नही लिया है अगली बार अगर गुडवत्ता में को समस्या मिली तो कार्यवाही निश्चित की जायेगी।
उन्होने ने कहा की गुड़वत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जायेगा ग्रामीण क्षेत्र में मीनू में परिवर्तन बर्दाशत किया जायेगा। इस दौरान चार शिक्षको को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। सम्मानित होने वालो में परशुराम वर्मा, अनुराग शरण, राजकुमार कनौजिया, मो अतहर को सम्मानित किया गया इन लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने कहा कि किसी भी विध्यालय में अगर कोई समस्या आ रही है बाउंड्री वाल टूटी है पेयजल समस्या है वृक्षा रोपण की दिक्कत है मिडेमील में दिक्कत आ रही है तो उन्होने फोन से या पत्र के माध्यम से सूचित करे समस्या का जल्द निराकरण कराया जायेगा। उन्होने वृक्षा रोपण और बच्चो को शिक्षा के प्रति जागृत करने के प्रयास करने को कहा।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलो के अध्यापको ने अपने द्वारा किये गये प्रयासो के बारे में बताया और बच्चो को कैसे शिक्षा के प्रति कैसे प्रेरित किया जाये इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे और जो भी समस्या स्कूल में आ रही है उसकी भी जानकारी की इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी कई वरिष्ठ अध्यापकगण, अनुदेशक, शिक्षिकाये शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।