IPL मतलब बल्लेबाजों का खेल मगर अब ऐसा नहीं है बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो रहे हैं. हालांकि अभी तक शोध में यही बातें सामने आई हैं कम स्कोर रेट वाले मैच को दर्शकों द्वारा कम पसंद किया जाता है क्योंकि उसमें गेंदबाजों का दबदबा बना रहता है और बल्लेबाज अपने हाथ खोलने के लिए विवश खड़ा रहता है. तो जाहिर सी बात है दर्शकों के पास भी गेंद नहीं जाएगी. ऐसा ही कल रहा किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले गए IPL सीजन 11 के आज के मैच के दौरान.रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने मेहमान टीम किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से मात देकर IPL संस्करण 11 में अपनी पहली जीत दर्ज कर दी है. जिस के हीरो रहे उमेश यादव ने एक ओवर में मेहमान टीम के 3 विकेट गिराकर आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यह कोई निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं थे यह टॉप के बल्लेबाज थे जो अपने बल्ले की धार से किसी भी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर निकालने में सक्षम है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उमेश यादव इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे. मैन ऑफ द मैच बनने के साथ उन्होंने आशीष नेहरा के छह बार मैन ऑफ द मैच रहे गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम 7 बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड नाम कर लिया है. जी हां उमेश यादव ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज है.
अगर बात करें आरसीबी की बल्लेबाजी की तो आरसीबी से एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया मगर एक और देखा जाए तो आरसीबी भी रनों के लिए तरसती नजर आए क्योंकि 155 जैसे स्कोर को पकड़ने के लिए आरसीबी को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि आरसीबी एक ऐसी टीम मानी जाती है जो अपने बल्लेबाजों के दम पर 200 से ऊपर का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है तो वहीं 263 तक का स्कोर खड़ा करने का भी.