हरदोई में डायल 100 की 25 बाइको को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरदोई- अब जिले में होगा अपराधियों में भय पुलिस करेगी तेजी के साथ अपराधियों पर नियंत्रण. इन बाइको से पुलिस कर्मी गलियों तक आसानी से पहुच सकेगे. एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि इन बैको के संचालन से अपराधियों में एक प्रकार का भय व्याप्त होगा.UP police Dial 100 Bikes in hardoiअभी तक डायल 100 की गाडी गलियों में नहीं पहुच पाती थी जिससे अपराधी मौक़ा पर का भाग जाते थे अब इन बाइको से पुलिस कर्मी गलियों तक पहुच सकेगे और अपराधियो और अपराधो पर अंकुश लगेगा. यह जिले के पुलिस विभाग की एक नई और अनोखी पहल है.

इन बाइको में वायरलेश, व अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दो पुलिस कर्मी तैनात रहेगे. बाइक पर गर्मी में पानी के समस्या के लिए थर्मश की भी व्यवस्था रहेगी जिससे पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. वायरलेश से बाइक कहा जा रही है इसकी भी लोकेशन कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों को भी मिलती रहेगी. एसपी ने बताया की पहले पुलिस कर्मीयो को गलियों में जाने में दिक्कत होने की शिकायत मिलाती रहती थी लेकिन अब ये शिकायत भी दूर होगी और अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण भी रहेगा.

इन बाइको से अब तेजी के साथ अपराध नियंत्रण हो सकेगा. सारी सुविधाए पहले की तरह डायल 100 की तरह ही होगी. अब गली गली में डायल 100 होने से अपराधियों में एक प्रकार का भय बना रहेगा. इस पहल से जनपद में बढ़ते अपराध को देखते हुए के सकारात्मक पहल मानी जा रही है.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.