हरदोई- शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ते ई रिक्शा से घटनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने एक अभियान चला कर आज सभी ऑटो ई रिक्शा के मालिकाओ ड्राईवरो सहित सभी को पुलिस लाइन में बुलाया और जो नहीं आये उनको पकड़वा लिया जिसके बाद पुलिस ने सभी ई रिक्शा को एक आईडी नंबर देते हुए उनकी नम्बरिंग कर दी जिस अब पुलिस के पास भी के रिकार्ड हो गया।
और ये भी पता चल गया के शहर में कितने ई रिक्शा संचालित है। जिससे हर रिक्शे की एक अलग पहचान हो गई है। जिसमें उसके मालिक का पता ऑटो रिक्शा चलाने वाले ड्राइवर का पता उसका मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियां पुलिस के पास हर समय उपलब्ध रहेगी। इस पहल से कही न कही आये दिन हो रही घटनाओ से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
पुलिस का यह प्रयास अभिनव जरूर है लेकिन इस प्रयास से कहीं ना कहीं शहर में घट रही घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है। हाल ही में ऑटो रिक्शा में घटी कई वारदातों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने ई-रिक्शा को लेकर एक कार्य योजना बनाई है। जिसका इंप्लीमेंट पुलिस ने करना भी शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने सभी ई रिक्शा मालिको को निर्देश दिए की जब भी ड्राइवर बदलो पुलिस को उसकी सूचना और जानकारी दे दो जिससे पुलिस में उसका रिकार्ड हो जायेगा और घटनाओ पर भी अंकुश लगेगा।
उन्होंने ने बताया की यह लगातार ई रिक्शा पर बढ़ रहे अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए कदम उठाया गया है। साथ ही यह कहना भी गलत नहीं होगा कि जो काम आरटीओ विभाग को करना चाहिए था। उसे अब पुलिस कर रही है पुलिस का यह प्रयास अभिनव जरूर है लेकिन सराहनीय है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]
 
            
 
		





















































