जिलाधिकारी ने अपने गोद लिए गांवों का निरीक्षण, बच्चो के स्वास्थ्य लाल श्रेणी में आये बच्चो का रखा जाए ध्यान- पुलकित खरे

हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज अपने गोद लिए गांवों का भ्रमण किया और आंगनबाडी केंद पर पहुच कर बच्चो का वजन कराया और स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी ली और कुछ समय निरीक्षण की बाद पहले लाल श्रेणी वाले बच्चो को चिन्हित कराया था और उनके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने को निर्देशित किया था लेकिन पुन: निरीक्षण में यथा स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ध्यान देने को आदेश दिया।

पुलकित खरे

जिलाधिकारी पुलकित खरे आज अपने गोद लिए गाँव तत्तैरा व भिठारी गाँवों का निरीक्षण किया और प्राथमिक विद्यालय भिठारी में जिलाधिकारी ने वहां पर कक्षा सात पास कर कक्षा आठ में आये छात्रो से कक्षा सात के प्रश्न पूछे तो कुछ ने बिलकुल सही जवाब दिए तो कुछ ने कोई भी उत्तर नहीं दिया जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा बच्चो को दी जाए और सरकार द्वारा प्राप्त किताबो से बच्चो को शिक्षा दी जाए और पढ़ाई के साथ बच्चो के खेल कूद पर भी ध्यान दिया जाए।

उसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम तत्यौरा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर तीन बच्चों के दोबारा लाल श्रेणी में आ जाने का कारण पूछे जाने पर एमओआईसी ने बताया कि बच्चों को चिकनपास हो जाने के कारण वह दोबारा से लाल श्रेणी में आ गये है। इस जिलाधिकारी ने कहा की इन बच्चो का विशेष ध्यान दिया जाए और इन बच्चो का समय समय पर चिकत्सीय परीक्षण कराकर निरंतर रिपोर्ट दी जाए और बच्चो के अभिभावकों को भी अवगत कराया जाए केंद्र पर बच्चो का वजन भी जिलाधिकारी ने कराया तो मशीन खराब होने पर नई मशीन खरीदने के लिए कहा।

उन्हें बच्चों का पौष्टिक आहार देने की सलाह दें। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को निर्देश दिये कि गर्भवती, धात्री बालिकाओं एवं बच्चों को नियमित पोषाहार वितरित किया जाये तथा गम्भीर बच्चों को कुपोषण केन्द्र पर भर्ती कराया जाये। इसके बाद जिलाधिकारी ने कन्या विद्याल का भी निरीक्षण किया और कुछ प्रश्न भी पूंछे और शिक्षको को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए सर दौरान बी० एन०डी० दिवस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, एडीओ पंचायत बावन आलोक सिंन्हा, एमओआईसी डा0आशीष अग्रवाल, डा0 इकरार हुसैन, प्रधान पूनम सिंह, सेक्रेटरी रमेश कुमार सहित सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि मौजद रहीं।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.