रोड के मरम्मत और चौड़ीकरण के पैसे 49 करोड़ 97 लाख रुपये डाकार गए जुम्मेदार

हरदोई- लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत संडीला बेनीगंज प्रतापनगर चौराहे तक जाने वाली रोड की हालत काफी खराब है और इसकी लोगो ने काफी शिकायत प्रशासन से कई बार की जिसके बाद शासन ने इस रोड के चौड़ीचरण और मरम्मत के लिए 49 करोड़ 96 लाख 11 हजार रुपये लोक निर्माण विभाग की एक फर्म के नाम जारी की थी।

रोड के मरम्मत और चौड़ीकरण के पैसे 49 करोड़ 97 लाख रुपये डाकार गए जुम्मेदार

जिसके बाद इस मार्ग पर कार्य तो चला लेकिन करीब पंद्रह किलोमीटर कार्य होने के बाद रोक दिया गया। ये संडीला बेनीगंज मार्ग काफी लम्बे आसरे से खराब चला आ रहा है इस रोड से गुजरने वाले लोगो का आरोप है की विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोक निर्माण विभाग के प्रति लोगो में रोष पनपता जा रहा है।

विदित हो कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधीन आने वाले संडीला से बेनीगंज से प्रतापनगर चौराहा तक की दूरी करीब 29.43 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन की ओर से 49 करोड़ 97 लाख 11 लाख रुपये की कार्ययोजना को शासन ने स्वीकृति दी है, अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है पुराना मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को सफर के दौरान दिक्कत उठानी पड़ रही हैं।

वहीं लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय वर्मा का कहना है कि स्वीकृत के सापेक्ष अब तक केवल 10 करोड़ 83 लाख रुपये ही जिले को आवंटित किया गया है। जबकि फर्म की ओर से हाटमिक्स प्लांट की स्थापना के लिए 15 फीसद राशि रिजर्व रहती है और फर्म ने प्लांट लगवा भी लिया है। वहीं शासन से धनराशि न मिलने से कार्य ठप पड़ा है।

अधिशासी अभियंता अजय वर्मा ने बताया की इस मार्ग पर गड्ढामुक्त या नवीनीकरण के लिए कोई बजट जारी नहीं हुआ है। इस मार्ग के निर्माण के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला- सुशील वैश्य कस्बा बेनीगंज निवासी सुनील वैश्य ने बताया की आरटीआइ के तहत माँगी गई सूचना में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने उन्हें जानकारी दी है कि उक्त मार्ग के लिए 4997.11 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है।

और कार्य एक फर्म की ओर से कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की मार्ग पर कार्य ठप पड़ा है और राशि भी खर्च कर ली गई है और ऐसे में मार्ग निर्माण् के नाम बड़ा घोटाला किया गया है। सुशील वैश्य ने पूरे प्रकरण की जांच एवं कार्रवाई की भी मांग की है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.