BSF की छवि खराब करने का आरोप, जवान तेज बहादुर यादव का कर दिया कोर्ट मार्शल

tej bahadur yadav

BSF जवान तेज बहादुर यादव ये नाम सुनते ही एक वीडियो का ख्याल आता है जो 2-3 महीने पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जिसे हर जोई देखना चाह रह था, आज 19 अप्रैल को उसी जवान को बर्खास्त कर दिया गया है BSF ने तेज बहादुर यादव का कोर्ट मार्शल कर दिया और कहा जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल की गयी थी उससे BSF की छवि खराब हुई थी.

ये भी पढ़े: ‘भारत के वीर’ वेबसाइट से कैसे करे शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद, जानिए पूरा प्रोसेस

ऐसा क्या था उस वीडियो में दरअसल जवान तेज बहादुर यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से 2 वीडियो शेयर की थी… पहली वीडियो में उन्होंने ने भारत सरकार से अपील की थी जिसमे कहा था हम BSF के जवान बर्फ में सुबह 6 बजे से शाम के 5 बजे तक खड़े होकर ड्यूटी करते है जिसके बदले हमे अच्छा खाना नहीं मिलता है तेज बहादुर यादव ने ये भी कहा था सरकार की तरफ से सब कुछ आता है किन्तु BSF के आला अफसर उसमे घोटाला करके सब कुछ हड़प कर जाते है.

तेज बहादुर ने अपनी दूसरी वीडियो में अपने खाने की सच्चाई दिखाई थी जिसमे उन्होंने दिखाया था… दाल सिर्फ पानी ही पानी है रोटी जली हुई थी, साथ में न कोई अचार था और नहीं कोई सलाद… वीडियो के अंत में कहा था भला ऐसा खाना खा कर कैसे ड्यूटी होगी.

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने बम गिराया, बाबरी मस्जिद मामले में BJP के 13 बड़े नेताओं पर केस चलाया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात तेज बहादुर ने 9 जनवरी 2017 को फेसबुक पर वीडियो डाली थी इस मामले पुरे देश में हाहाकार मचा दिया था, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीएसएफ से इस मामले की पूरी जांच करने को कहा था, अब पूरी जांच करने के बाद BSF तेज बहादुर यादव को दोषी पाया गया, जिसके बाद BSF ने अपने जवान तेज बहादुर यादव को बर्खास्त यानी कोर्ट मार्शल कर दिया.

BSF तेज बहादुर यादव के परिजनों ने आरोप लगाया था तेज बहादुर को डराया और धमकाया जा रहा है और उस पर दबाब बनाया जा रहा है की वो सब कुछ कबूल ले ये सब उसने BSF की छवि खराब करने के लिए किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.