मुंबई किसान महारैली को मिला मनसे, आप और कांग्रेस का साथ

नासिक से चलकर मुंबई पहुंचा 30 हजार से ज्यादा किसानों का मोर्चा सोमवार मतलब आज  विधानसभा का घेराव करेगा. किसानों ने इस मोर्चे को इस प्रकार निकाला कि किसी को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा हजारों की संख्या में मुंबई के आजाद मैदान में पहुंचे किसान दिन चढ़ने के साथ-साथ विधानसभा के लिए मार्च करने लगे.kisan maharailyकिसान महारैली को सबसे पहले मनसे का साथ मिला धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी और अब कांग्रेस का समर्थन भी है इस किसान महारैली को मिलना शुरू हुआ हालांकि किसानों ने यह मोर्चा ऐसे समय में निकाला है जब महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसको किसानों द्वारा मौके पर चौका मारना भी कहा जा सकता है. किसान सरकार की नजरअंदाजी को लेकर बेहद नाराज हैं.

किसान यह मार्च कर्ज माफी कृषि समस्या और जंगल की जमीन का पट्टा दिए जाने समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर निकाल रहे हैं. किसानों से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला है कि सरकार ने कर्ज माफी की केवल घोषणा की है जबकि किसानों के सिर पर अभी भी कर्ज है.

लेकिन किसानों की समझदारी की सबको तारीफ करनी होगी मुंबई में आज दसवीं की परीक्षा है  इसलिए किसानों ने इन सब बातों का ध्यान रखते हुए सोमैया ग्राउंड में रुके किसानों ने रात में ही चलना शुरू कर दिया और सुबह वह सब आजाद मैदान पहुंच गए किसानों की महारैली को देखते मुंबई ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा बढ़ाते हुए सुरक्षाकर्मियों की तादात बढ़ा दी है मगर किसी भी वजह से सड़क को बंद नहीं किया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमसी ने भी आंदोलनकारी किसानों  की व्यवस्था करते हुए आजाद मैदान में 40 से अधिक मोबाइल टॉयलेट लगाते हुए वहां  पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है. नासिक से मुंबई तक का लगभग 180 किलोमीटर लंबा विरोध मार्च सीपीएम की महाराष्ट्र ईकाई अखिल भारतीय किसान सभ (एआईकेएस) के बैनर तले निकाला जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.