नासिक से चलकर मुंबई पहुंचा 30 हजार से ज्यादा किसानों का मोर्चा सोमवार मतलब आज विधानसभा का घेराव करेगा. किसानों ने इस मोर्चे को इस प्रकार निकाला कि किसी को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा हजारों की संख्या में मुंबई के आजाद मैदान में पहुंचे किसान दिन चढ़ने के साथ-साथ विधानसभा के लिए मार्च करने लगे.
This is not an issue of Maharashtra farmers alone but of farmers all over India: Congress President Rahul Gandhi on All India Kisan Sabha protest in #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/wPcdqYSct0
— ANI (@ANI) March 12, 2018
किसान यह मार्च कर्ज माफी कृषि समस्या और जंगल की जमीन का पट्टा दिए जाने समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर निकाल रहे हैं. किसानों से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला है कि सरकार ने कर्ज माफी की केवल घोषणा की है जबकि किसानों के सिर पर अभी भी कर्ज है.
#Maharashtra: Latest visuals of All India Kisan Sabha protest which has reached Mumbai's Azad Maidan. The protest will proceed to state assembly later in the day. pic.twitter.com/Dp5hsKU1Rc
— ANI (@ANI) March 12, 2018
लेकिन किसानों की समझदारी की सबको तारीफ करनी होगी मुंबई में आज दसवीं की परीक्षा है इसलिए किसानों ने इन सब बातों का ध्यान रखते हुए सोमैया ग्राउंड में रुके किसानों ने रात में ही चलना शुरू कर दिया और सुबह वह सब आजाद मैदान पहुंच गए किसानों की महारैली को देखते मुंबई ट्रैफिक पुलिस सुरक्षा बढ़ाते हुए सुरक्षाकर्मियों की तादात बढ़ा दी है मगर किसी भी वजह से सड़क को बंद नहीं किया गया.
No road closure or diversions due to Farmers' Morcha now: Amitesh Kumar, Joint Commissioner of Police (Traffic) #KisanLongMarch #Maharashtra
— ANI (@ANI) March 12, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमसी ने भी आंदोलनकारी किसानों की व्यवस्था करते हुए आजाद मैदान में 40 से अधिक मोबाइल टॉयलेट लगाते हुए वहां पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है. नासिक से मुंबई तक का लगभग 180 किलोमीटर लंबा विरोध मार्च सीपीएम की महाराष्ट्र ईकाई अखिल भारतीय किसान सभ (एआईकेएस) के बैनर तले निकाला जा रहा है.