हरदोई- जिले के बेहंदर ब्लाक की ग्राम पंचायत करलावाँ में मंदिर परिसर की जमीन छुटी पड़ी है जिस पर गाँव के लोगो के द्वारा अवैध रुप तरीके से कूड़ा व गंदगी फैला रखी है लेकिन जुम्मेदारो को खबर तक नही है और न ही इस ओर कोई ध्यान दिया गया है जिससे उस गली में भी गंदगी फैली हुई है। जिससे वहाँ पर रह रहे बशिंदो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
और बीमारियो का भी खतरा बना रहता है। और गर्मी का मौसम भी शूरु हो गया है इस मौसम में मच्छरो का प्रकोप भी ज्यादा रहता है और विभिन्न बीमारियो के फैलने का भी खतरा बना रहता है और गाँव में लम्बे समय से सफाई कर्मी भी नही जाता है जिससे गंदगी और भी ज्यादा है और गाँव में मंदिर की स्थापना के लिये छोड़ी गई जमीन पर वहाँ रह रहे बशिंदो ने कूड़े के ढेर लगा दिया है जिससे बदबू भी आती है और निकलने और जाने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
वहाँ पर मौजूद ग्रामीण ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया की गाँव में काफी समय से सफाई कर्मी नही आया है और नही सफाई हुई है जिससे गाँव की ये गाली की नाली के ऊपर से गंदा पानी बहता रहता है जिससे आने जाने में काफी समस्या होती है। उन्होने लोगो का कहना है की महीने में कम से कम एक या दो बार पूरे गाँव की सफाई हो जाये तो समस्या का निदान हो जाये लेकिन गाँव में सफाई कर्मी के न आने से समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है
और बीमारियो का भी खतरा बना रहता है। लेकिन सफाई कर्मी गाँवो में जाना मुनासिब ही नही समझते है फिलहाल क्या गाँव में सफाई होगी ये जाने के लिये जुड़े रहे फिरभी न्यूज के साथ अपनी समस्या हम तक पहुचाये।
[स्रोत- लवकुश सिंह]