IPL 10 Live: एक ही दिन में 2 हैट्रिक, ये रही आईपीएल के सभी सीजन की हैट्रिक

list of hat-trick of all the IPL seasons

शुक्रवार का दिन यानी 14 अप्रैल 2017 का दिन आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया क्योकि इस दिन आईपीएल के 2 मैचों में 2 हैट्रिक बनी.

आईपीएल 10 के 12वें और 13वें मैच में ये कारनामा हुआ, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में 2 बार हैट्रिक बनी हो शुक्रवार को RCB और MI के बीच मुकबला में सैमुअल बद्री ने मुंबई के खिलाप हैट्रिक ली.

ये भी पढ़े: आईपीएल में सबसे महेंगे ओवर

वही 13वें मैच में गुजरात लायंस के एंड्रयू टाये ने RPS के खिलाप हैट्रिक बनाई, हालांकि जिस टीम के खिलाडी ने हैट्रिक ली उनमे से एक की टीम जीती और एक की टीम हारी, 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने RCB को एक रोमांचित मैच में 4 विकेट से हराया एक बार जब बद्री ने हैट्रिक ली तब लगा की RCB मैच जीत जाएगी किन्तु ऐसा नहीं हुआ कीरोन पोलार्ड ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी टीम को जीताया.

13वें मैच में अब आईपीएल में पहली जीत तलाश रही गुजरात लायंस ने RPS को 7 विकेट ने मत दी, और इस तरह से गुजरात ने अपने 3 मैचों में पहली जीत दर्ज की वही दूसरी तरफ पुणे ने अपने 4 मैचों में लगातार 3 बार हर का सामना करना पड़ा

चलिए आपको बताते है आईपीएल के हर सीजन में कितनी बार और किस खिलाडी ने हैट्रिक बनाई-

IPL 2017

1 – सैमुएल बद्री – RCB बैंगलोर
2 – एंड्रयू टाये – गुजरात लाइंस

IPL 2016

1 – अक्षर पटेल – किंग्स इलेवन पंजाब

IPL 2014

1 – प्रवीण ताम्बे – राजस्थान रॉयल्स
2 – शेन वाटसन – राजस्थान रॉयल्स

IPL 2013

1 – सुनील नारायण – KKR
2 – अमित मिश्रा – SRH हैदराबाद

IPL 2012

1 – अजित चंदीला – राजस्थान रॉयल्स

IPL 2011

1 – अमित मिश्रा – डेक्केन चार्जेज

ये भी पढ़े: आईपीएल में हैटट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

IPL 2010

1 – प्रवीण कुमार – RCB बैंगलोर

IPL 2009

1 – युवराज सिंह – KXIP पंजाब
2 – रोहित शर्मा – डेक्केन चार्जेज

IPL 2008

1 – मखाया नतिनी – CSK चन्नेई
2 – अमित मिश्रा – दिल्ली DD
3 – लक्ष्मीपति बालाजी – CSK चन्नेई

*आईपीएल के सीजन 2015 में कोई भी बॉलर हैटट्रिक नहीं बना पाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.