हरदोई- धीरे मौसम बदलता जा रहा है आगे गर्मी की शुरुवात होने वाली है और गर्मी में जैसा सभी जानते है की पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है लेकिन इस ओर कोई भी जुम्मेदार व्यक्ति ध्यान नही दे रहा है और नही कोई ग्रामीण इस समस्या पर ध्यान दे रहा है
आप सब को बताते चले की सण्डीला बाँगरमऊ रोड से औरामऊ सम्पर्क मार्ग औरामऊ व अन्य गाँवो के लिये जाता है मेन रोड होने के कारण ज्यादातर लोग इसी रोड से होकर सण्डीला या बाँगरमऊ जाते है इस रोड पर ग्राम औरामऊ से करीब 250 से 300 मीटर की दूरी पर लगे सरकारी हैण्डपम्प जो पूरी तरह से ध्वस्त पड़ा है
यहाँ तक की उस हैण्डम्प का ऊपर का हिस्सा ही गायब है। मेन सड़्क होने के बावजूद इस ओर कोई जुम्मेदार अधिकारी ध्यान ही नही देते है अकसर सभी अधिकारी ज्यादा गाँव इसी रोड से होकर जाते है लेकिन रोड़ किनारे लगे इस हैण्डम्प पर किसी की नजर ही नही पहुचती है जबकि गर्मी में आस पास खेतो में काम करने वाले राहगीरो को पीने के लिये पानी का साधन है
लेकिन इस पर एक ग्रामीण से जब बात की गई तो उन्होने ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया की ये नल काफी पुराने समय से लगा है लेकिन ध्यान न देने से इसका आधे से ज्यादा समान गायब हो गया है और ये हैण्डपम्प केवल एक बार जब ये यहाँ पर लगाया गया था।
कुछ दिनो तक चलने के बाद खराब हो गया तब से आज तक बिगड़ा पड़ा है न तो ग्राम प्रधान ध्यान देते है न ही कोई अधिकारी ध्यान देते है। बेस कीमती स्थान पर लगे हैण्डपम्प के खराब होने से राहगीरो के साथ खेतो में काम करने वाले किसानो को भी काफी समस्या का समाना करना पड़ता है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]