भू-माफिया दबंगो पर चला शासन का चाबुक, मुक्त कराई 75 बीघा फसल

हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाये गये भू-माफियाओं से सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बघौली थाना क्षेत्र में 75 बीघा खड़ी फसल को टैक्ट्रर से जोत दिया गया और ये कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा गठित 10 सदस्यीय अवैध कब्जा मुक्त एंटी भू माफिया फोर्स दल द्वारा की गयी।Land mafiaएंटी भू-माफिया दल की कार्यवाही के तहत बघौली थाना अंतर्गत ग्राम गोपार के मजरा जुटेला में 75 बीघा फसल अवैध रुप से कब्जा किये भूमाफियाँ से जोतकर कब्जा मुक्त करायी गयी। कुछ किसानो के नाम जिन्होंने जमीन पर फसल बोई थी इनमे भजनू पुत्र प्रीतम, मोहन पुत्र मूलचंद्र, राम शंकर पुत्र जियालाल, लवकुश, जन्म अरुण पुत्र राजाराम कालीचरण पुत्र दलेल गोविंद पुत्र सूबेदार और लल्ला पुत्र अयोध्या आदि ने गेहूं, मटर, मसूर व सरसों की फसल बोई थी।

[ये भी पढ़ें: पशुचर की जमीन का निरीक्षण करने पहुँचे, गौरक्षक सुधाकर सिंह अपनी टीम के साथ]

इन लोगो की फसल को जोतकर भूमि को खाली कर दिया गया है। एंटी भू माफिया टीम में कानूनगो रामखेलावन कनौजिया ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार ये कार्यवाही की गई और और जहाम भी भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है उन सभ जमीनो का शासन द्वारा खाली कराया जायेगा।Land mafiaइस दौरान टीम में शामिल कानूनगो रामखेलाव कनौजिया, लेखपाल फिरंग लाल, सौरभ सिंह, आनंद अस्थाना प्रमोद कुमार व बघौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र मय फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। अफसरो के साथ ग्राम तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे दबंग पर इस कार्यवाही से ग्रामीण खुश दिखाई दे रहे थे और अफसरो का पूरा सहयोग किया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.