दो दिन पहले नशीली गोलियां और नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़े शिव सेना हिंदोस्तान के ब्लॉक प्रधान पुनीत कुमार को नशा सप्लाई करने वाले तस्कर को फगवाड़ा पुलिस ने 56 हजार नशीली गोलियों समेत काबू किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर उसका 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है. एसपी हरविंदर सिंह और डीएसपी देव दत्त शर्मा ने बताया कि नशा तस्करी के आरोपी पुनीत कुमार ने बताया कि वो विकास छाबड़ा उर्फ राजू पुत्र केवल कृष्ण निवासी पटेल नगर गली नंबर 4 हाल निवासी वरिंदर पार्क फगवाड़ा से नशा लाकर बेचता है.
थाना सिटी एसएचओ सुखपाल सिंह और सीआइए स्टाफ के इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर विकास छाबड़ा पर नजर रखी गई. डीएसपी देव देत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जांच की जा रही है कि विकास लुधियाना से किस व्यक्ति से नशा खरीदता है और कैसे ट्रांसपोर्ट करवाता है. पुलिस जल्द लुधियाना टीम रवाना करेगी. विकास के ने बताया कि वो नशीले कैप्सूल फगवाड़ा, बंगा, नवांशहर, जालंधर आदि इलाकों में सप्लाई करता है.
ये सारी डीलिंग फोन पर ही होती है. विकास के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं. 7 अप्रैल को एएसआई सुखविंदर सिंह ने इंडस्ट्री ऐरिया के समीप नाकेबंदी की गई थी. वहां बाइक नंबर पीबी 36 जी 2689 आकर रुका, जिसे विकास चला रहा था. विकास के पास से 8050 नशीले कैप्सूल, 5200 ट्रामाडोल, 300 कैप्सूल ट्रामाडोल ब्राऊन, 1500 नशीली गोलियां एलप्रेक्स, 5000 अन्य नशीली गोलियां बरामद हुई.