सीकर 4 जनवरी 2018 को फूले ब्रिगेड सीकर द्वारा मनाये जा रहे भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले जयंती सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोराना में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संगठन के तहसील प्रमुख- सुनील घोराना ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जसरासर ग्राम पंचायत के सरपंच – भागीरथ भास्कर की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सैनी समाज के जिला अध्यक्ष – भंवर लाल गार्ड, विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष – रतनलाल सैनी, एबीवीपी के नगर अध्यक्ष – जितेन्द्र सैनी, नटखट ग्रुप के निदेशक – राजेन्द्र की उपस्थिति में कार्यक्रम सावित्री बाई फूले चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया ।
कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सावित्री बाई फूले की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
जिला महा सचिव एडवोकेट – महेन्द्र सैनी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री व सरपंच द्वारा स्वेटर वितरित की गई। फूले ब्रिगेड के जिला प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि सावित्री बाई फूले वह दीपक थी जिन्होंने स्वयं प्रज्ज्वलित होकर भारतीय नारी को पहली बार सम्मान के साथ जीना सिखाया।
माँ सावित्री बाई फूले के प्रयासों से सदियों से भारतीय नारी जिन कुरूतियों में जकड़ी हुई थी उन्होंने उन बंधनों से उनको मुक्त कराया तथा पहली बार भारतीय नारी ने पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर खुली हवा में साँस ली, महिलाओं को उनके सानिध्य में शिक्षा का अधिकार मिला।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]