03 जनवरी 2018 को श्रीमाधोपुर । किसान युवा संस्थान डेरावाली व नेहरू युवा केन्द्र सीकर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को खेली गए ब्लाक स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में राजस्थान ग्रामीण पीजी कालेज थोई के खिलाड़ी विजेता रहे।
आयोजन समिति के संयोग भावरिया व किसान युवा संस्थान के रामावतार सामोता ने बताया कि खेलगांव डेरावाली में किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री सुन्दर लाल भावरिया के आतिथ्य में शुरू हुई बालीबाल प्रतियोगिता में जिले की 19 टींमो ने भाग लिया।
जिसका पहला सेमी फाईनल मैच गोरधपुरा व राजस्थान ग्रामीण पीजी कालेज थोई के बीच खोला गया जिसमें थोई विजेता रही व दूसरा मैच आनन्द एकेडमी सीकर व बालाजी सैन्य अकादमी प्रशिक्षण संस्थान खेलगांव डेरावाली के बीच खेला गया जिसमें आनन्द एकेडमी सीकर बिजेता रही।
फाईनल मुकाबला राजस्थान ग्रामीण पीजी कालेज थोई व आनन्द एकेडमी सीकर के बीच खेला गया जिसमें थोई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीमों का पांच जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।
मैच का संचालन कोच बिरजु सिंह सामोता ने किया इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के बी.एल. मील व नेहरू युवा केन्द्र सीकर के जिला युवा समंवयक – तरूण जोशी, माया शर्मा, मंजू निठारवाल, विजयलक्ष्मी, राजेन्द्र शर्मा, बनवारी चौधरी, हरफूल सिंह सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]