जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल का 93 में 1 GB डाटा वाला प्लान

क्या आप सभी को वह दिन याद है जब एक जीबी डाटा कराने के लिए ग्राहक के पसीने छूट जाते थे और डाटा कनेक्शन ऑन करने से पहले यह ध्यान रखा जाता था कि कहीं कुछ फालतू की चीजों में डाटा खर्च ना हो जाए मगर आज आलम यह है कि कंपनियां कॉल तो फ्री में दे रही हैं बस डेटा का पैसा ले रहे हैं और यह सब हो सका रिलायंस जियो के कारण.JIO vs Airtelजी हां जब से रिलायंस जिओ टेलीकॉम इंडस्ट्रीज में आया है तब से Data के दाम दिन दुगनी रात चौगने कम हुए हैं अपने दमदार प्लांस और बेहतरीन स्पीड के चलते जियो ने टेलीकॉम सेक्टर पर इस कदर पकड़ बनाई कि कुछ कंपनियां तो इस क्षेत्र से गायब ही हो गई और कुछ टेलीकॉम सेक्टर में रहने के लिए झटपट आ रही. हालांकि जियो को टक्कर देने के लिए कंपनियां जिओ के साथ-साथ अपने प्लांट भी घटा रही हैं हाल ही में एयरटेल ने जियो के 98 रुपय के प्लान को टक्कर देने के लिए 93 रुपए का अपना एक प्लान जारी किया.

Airtel 93 रुपए के पैक में आपको 1GB 3G/4G डाटा यूज़ करने के लिए मिलेगा और लोकल तथा एसटीडी कॉल की सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त रहेगी और साथ ही आप लाभ उठा सकेंगे तो sms प्रतिदिन का इस प्लान की अवधि 10 दिन तक रहेगी.

अगर बात करें रिलायंस जिओ के 98 रुपए के प्रीपेड पैक की तो रिलायंस जिओ के 98 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को 2.1 GB 4G डाटा तथा सारे कॉल और जियो ऐप्स के साथ साथ SMS की सभी सुविधाएं आपको मुफ्त मिलती हैं और इस बैक की अवधि 14 दिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.