क्या आप सभी को वह दिन याद है जब एक जीबी डाटा कराने के लिए ग्राहक के पसीने छूट जाते थे और डाटा कनेक्शन ऑन करने से पहले यह ध्यान रखा जाता था कि कहीं कुछ फालतू की चीजों में डाटा खर्च ना हो जाए मगर आज आलम यह है कि कंपनियां कॉल तो फ्री में दे रही हैं बस डेटा का पैसा ले रहे हैं और यह सब हो सका रिलायंस जियो के कारण.
Airtel 93 रुपए के पैक में आपको 1GB 3G/4G डाटा यूज़ करने के लिए मिलेगा और लोकल तथा एसटीडी कॉल की सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त रहेगी और साथ ही आप लाभ उठा सकेंगे तो sms प्रतिदिन का इस प्लान की अवधि 10 दिन तक रहेगी.
अगर बात करें रिलायंस जिओ के 98 रुपए के प्रीपेड पैक की तो रिलायंस जिओ के 98 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को 2.1 GB 4G डाटा तथा सारे कॉल और जियो ऐप्स के साथ साथ SMS की सभी सुविधाएं आपको मुफ्त मिलती हैं और इस बैक की अवधि 14 दिन है.