किसानों को समस्या हो तो हेल्पलाइन नम्बर डायल 05852-234 629 करे: हरदोई जिलाधिकारी

हरदोई- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस सम्मान के रुप में आयोजित कार्यक्रम में जिलाअधिकारी किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि धान खरीद केंद्रो पर किसानो को बिचौलियो के हाथो अपने धान को बेचना नही पड़ेगा और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान सीधे 05852-234629 हेल्पलाइन पर काल करे।DM Pulkit khare.

उन्होने ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब किसान दिवस पर मीटिंग हॉल में नहीं बल्कि किसानों के बीच होंगे। जिला अधिकारी ने धान क्रय हेल्पलाइन 05852-234 629 जारी किया उन्होने ने कहा की अभी तक धान क्रय केंद्रो पर बिचौलिए मिलते होंगे, केंद्र प्रभारी किसानो से कोई न कोई बहाना बनाते रहते होगे, लघु किसानों को सम्मान नहीं मिलता होगा, ऐसा है ना ! लेकिन अब नहीं हो पायेगा।

उन्होने ने कहा कि किसान दिवस पर मीटिंग हॉल में भाषण देना मात्र नही रहेगा अब किसानों के बीच आयोजित होगा” उक्त बाते जिलाधिकारी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि प्रसार भवन हरदोई के प्रांगण में आयोजित किसान सम्मान दिवस सभा में कही इस अवसर पर नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ये बाते कही।

जिलाधिकारी के अन्नदाताओं की इस समस्या का इस तरह से रूबरू होना उपस्थित अन्नदाताओं को अच्छा लगा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि यहां की जनपद के किसानों में कुछ कर गुजरने की क्षमता है। किसान ही विकास और देश की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि किसान की उत्पादकता बढ़ें, आमदनी बढ़े, सरकारी सुविधाओं का लाभ सीधे किसानो को मिले यही प्रयास किये जायेगे। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक किसान सहायकों की नियुक्ति की गई, लेकिन किसानो को इसका लाभ नही मिल सका। उन्होने ने कहा की ऐसा नही होगा अब किसान सहायक पंचायत भवन या स्कूल में हर ब्लॉक और पंचायत स्तर पर मिलेगा। किसान सहायकों की भी मानीटरिंग होगी। किसान रजिस्ट्रेशन कराकर किसान सहायकों से अपनी समस्याओं को अवगत करा सकते है। किसान मृदा परीक्षण कार्ड बनवाये , जैविक खेती का उपयोग करे और उर्वरकों का सही उपयोग करे और हो सके तो किसान सहायकों से जानकारी ले।

जिलाधिकारी ने कहा कि अब हर तीसरे बुधवार को किसान प्रसार मीटिंग हॉल में होने वाले मीटिंग में सभी अधिकारियो के साथ मौजूद रहेगे जो किसानों की सीधी समस्या को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धान खरीद पर अब बिचौलिए काम न करें ,केंद्र प्रभारी आनाकानी करें और लघु किसान परेशान हो तो तुरंत धान क्रय हेल्पलाइन 05852-234629 डायल करें और उनकी समस्या का समाधान 1 घंटे के अंदर होगा और आपका धान क्रय होगा। जिलाधिकारी ने हर विकासखंडों से आये अधिक उत्पादकता वाले प्रगतिशील किसानो को प्रमाण पत्र व शाल देकर सम्मानित किया।

हरदोई के उप कृषि निदेशक आशुतोष मिश्र ने कहा कि हरदोई में धान, गेहूं और गन्ने की अच्छी उपज होती है और जनपद के किसान किसान आलसी नहीं है। और किसानो को चहिये की वो वैज्ञानिक विधि से खेती करें और खेतो में बचे अवशेष को ना जलाएं, उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 14 हजार से अधिक कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर पंजीकृत है। हैप्पी सीडर खरीदने के लिये 44 हजार रुपए का अनुदान सरकार दे रही है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह ने किसानो को जैविक खेती के बारे में बताते हुए कहा कि किसानो को खेत में बचे अवशेष जैसे पुआल आदि को जलाना नही चाहिये बल्कि मवेशियों की जगह पर उसी पुआल को बिछा दे, जिस पर मवेशी गोबर और मूत्र करेंगे, और बाद में यही खाद के रुप में काम आएगा। प्रगतिशील किसान हरगोविंद ने अपने विचार रखे। और अपनी सफलता की कहानी भी बताई और वैज्ञानिक विधि से खेती करने की बात कही।

किसान दिवस सम्मान समारोह में मुख्य रुप से जिला मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, डीडीओ राजितराम मिश्रा, कृषि अधिकारी विनोद यादव, परियोजना निदेशक राजेंद्र श्रीवास, समेत संबंधित जिले के अधिकारी और किसान गण मौजूद रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.