सोमवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में सेना के साथ हुए एनकाउंटर में तो आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी जख्मी हो गया हालांकि आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है और इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार और आतंकवादी छुपे होने की खबर पर सर्च ऑपरेशन जारी है.कश्मीर पुलिस आई जी मुनीर खान के मुताबिक दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है आतंकवादी जिस घर में छुपे हुए थे मुठभेड़ में वह घर भी तबाह हो चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शोपियां के भानीपुरा में राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर एक घर को सोमवार शाम घेर लिया.
#FLASH: Two terrorists killed in Shopian encounter in Jammu and Kashmir. Search operation underway. pic.twitter.com/BQyuJSpfJp
— ANI (@ANI) December 19, 2017
देखते ही देखते यह सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया घर में छुपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया और जिस घर में आतंकवादी छिपे थे उस घर को भी तबाह कर दिया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया हालांकि उसकी स्थिति इतनी गंभीर नहीं है.
11 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्स के एनकाउंटर में 3 आतंकवादी ढेर हो गए थे और उस महिला मौत भी जो उस घर में आतंकवादियों के साथ रह रही थी. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार सेना ने इस साल में घाटी में 200 से ज्यादा आतंकवादी ढेर किए हैं.
कश्मीर पुलिस आईजी मुनीर खान का कहना है कि गुजरात चुनाव के बाद यह सर्च ऑपरेशन और तेजी से बढ़ेंगे क्योंकि कश्मीर के पास और ज्यादा सैनिक होंगे जल्द ही चुनावों की ड्यूटी में लगे जवान वापस कश्मीर पहुंचेंगे और सर्च ऑपरेशन को हम तेजी से बढ़ाएंगे और आतंकवादियों का खात्मा करेंगे.