रायसिंहनगर विधायक सोना देवी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, क्षेत्र में सुनी जन समस्याएं

रायसिंहनगर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सावतसर के गांव 34 पी एस मे रायसिंह नगर विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी ने 10 लाख रुपए से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी लाल मेघवाल के साथ गणमान्य व्यक्ति थे मौजूद थे। रायसिंहनगर विधायक सोना देवी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पणग्रामीणों ने पेयजल समस्या से विधायक को अवगत करवाया की गांव में बने वाटर वर्क्स की हालात बहुत जर्जर हो चुकी है जब यह पता चला तो मोके पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया वहां देखा वाटर वर्क्स की हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी जगह जगह वाटर वर्क्स में बनी डिग्रियों में घास फूस खड़े थे और मरे हुए जानवर भी डिगीयो के अंदर पानी में तैर रहे थे। वाटर वर्क्स में बने फिल्टर भी चौक पड़े थे विधायक ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर फटकार लगाई और इस वाटर वर्क्स में साफ सफाई करने के आदेश दिए।

इस वाटर वर्क्स से बॉर्डर पर बसे हुए अनेक गांव को और पोस्ट पर पानी सप्लाई होता है 36 पी एस, 38 पी एस 40 पी एस 39 पी एस 34 एस पी और दुलरासर अभी गांव में पीने का पानी इस वाटर वर्क्स से सप्लाई होता है इस वाटर वर्क्स देनीय की हालत में देखकर विधायक ने नाराजगी जताई और ग्रामीणों ने बॉर्डर पर बसे हुए गांव में बिजली की बहुत भयंकर समस्याओं का जिक्र किया।विधायक सोना देवी ने क्षेत्र में सुनी जन समस्याएंबॉर्डर पर बसे गांव मे बिजली के कट लंबे समय तक लगे रहते हैं इस समस्या को ग्रामीणों ने विधायक को अवगत करवाया ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटो में से 4 घंटे मुश्किल से बिजली रहती है जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बहुत परेशानियां होती है ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर विधायक ने तुरंत अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग श्री गंगानगर को दूरभाष पर अवगत करवाया और कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करें और ग्रामीणों ने विधायक को अवगत करवाया की अनूपगढ़ से डेरा व्यास जाने वाली रोडवेज बस वाया पी एस होकर जानी चाहिए जिससे बॉर्डर क्षेत्र के 10 से 15 गांव को इसका फायदा मिल सके तो विधायक ने अनूपगढ़ डिपो के मैनेजर को दूरभाष पर ग्रामीणों की समस्या को अवगत करवाया जल्द से जल्द बस को पुनः शुरू करने के लिए कहा।

ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया और आभार जताया मौके पर ग्रामपंचायत सरपंच गिरधारी मेघवाल सचिव प्रवीण सारण, तरनजोत बराड़, पवन देदड़, जगतार सिंह, मंगल सिंह, कुलवंत सिंह, गुरदीप सिंह, रतन सिंह और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.