हरदोई- जनपद के बेहंदर ब्लाक के घुघेरा ग्राम पंचायत की पशुचर की जमीन पर ग्राम प्रधान के कुछ गुर्गे कब्जा किये हुए है. जिससे ग्राम पंचायत में पशुओ के चरने और बैठने आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसकी शिकायत भाजपा के बूथ अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद गौतम ने मुख्यमंत्री से जन सुनवाई के मध्यम से की है.
जिसमे चंद्रिका ने बताया कि ग्राम पंचायत में सैकड़ो बीघे पशुचर की जमीन पड़ी थी जिस पर ग्राम प्रधान के पति अफसर हुसैन के कुछ करीबी लोगो ने कब्जा कर लिया और इस बारे में कई बार तहसील स्तर के अधिकारियो से भी बात की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री को जन सुनवाई के मध्यम से शिकायत की है और चंद्रिका के अनुसार ग्राम प्रधान दबंग और पूर्व मंत्री के करीबी होने के कारण कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने से डर जाते है इस लिये ग्राम पंचायत की पशुचर के आलाव भी बहुत सी जमीन पर प्रधान के करीबी लोगो द्वारा कब्जा किये हुए है।
[ये भी पढ़ें: भू-माफिया दबंगो पर चला शासन का चाबुक, मुक्त कराई 75 बीघा जमीन]
चंद्रिका के अनुसार उनके पट्टे की जमीन पर भी ग्राम प्रधान का करीबी व्यक्ति कब्जा किये हुए है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है जब की उपजिलाधिकारी सण्डीला का आदेश भी है जिसमे चंद्रिका को कब्जा दिलाये जाने का आदेश है इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई पाँच मई 2017 को चंद्रिका ने क्षेत्रीय विधायक को जनता दरबार में भी प्रर्थाना पत्र दिया था जिस पर विधायक ने कासिमपुर एसओ को आदेशित करते हुए कहा था कि प्रार्थी को कब्जा दिलाया जाये लेकिन आज तक कब्जा नही मिल सका है.
चंदिका के अनुसार वो अधिकारियो से लेकर जन प्रतिनिधियो तक के चक्कर लगा रहे है और बेहंदर में भाजपा कार्यालय पर भी कई बार अवगत करा चुके है लेकिन दिलासा के आलावा कुछ नही मिला है और आज तक जमीन कब्जा मुक्त नही हो सकी है जिससे जहाँ एक ओर प्रार्थी परेशान है तो वही पर दुसरी जगह ग्राम प्रधान के करीबियो के हौसले बुलंद है आज तक उन पर कोई कार्यवाही नही हुई है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]