क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. लेकिन अगर शतक छक्का लगाकर पूरा किया जाए तो इसे सोने पर सुहागा कहा जाएगा. कई दिग्गज बल्लेबाज छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर भी चुके हैं. लेकिन आज हम आपको जिन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे वो दोनों सगे भाई हैं. दोनों भाई ने जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया तो उन्होंने ये कारनामा छक्का लगाकर ही किया. ये भाई कोई और नहीं, बल्कि भारत के धुरंधर ऑलराउंडर उरफान पठान और यूसुफ पठान हैं. दोनों के नाम कुल मिलाकर 3 शतक हैं. लेकिन तीनों ही मौकों पर दोनों ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है. आइए जानते हैं दोनों कब और कैसे दिया इस कारनामे को अंजाम.
यूसुफ पठान (न्यूजीलैंड के खिलाफ 123 रन): न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी और 316 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 5 विकेट मात्र 188 रनों पर ही गिर गए थे. 7 दिसंबर 2010 को खेले गए इस मुकाबले में अब हर किसी ने यही उम्मीद लगा ली थी भारत यहां से हार जाएगा. लेकिन यूसुफ पठान तो कुछ और ही सोच कर मैदान पर आए थे. यूसुफ ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी और मैदान के चारों तरफ रन बनाने लगे. यूसुफ जब 98 रन पर खेल रहे थे, तो उन्होंने एंडी मकॉय की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अंत में भारत को जीत दिलाकर ही दम लिया था. यूसुफ ने मैच में 123 रनों की पारी खेली थी.
इरफान पठान (पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन): जब बड़ा भाई बड़े-बड़े कारनामे करेगा, तो छोटा कहां पीछा रहने वाला था. पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इरफान पठान ने गजब की बल्लेबाजी की. बेंगलुरू में खेले गए इस मुकाबले ने इरफान के सामने हर पाक गेंदबाज विफल साबित हो रहा था. पठान जब 96 रनों पर खेल रहे थे, तो उन्होंने पाकिस्तान के क्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया की गेंद पर छक्का जड़कर अपने करियर का पहला शतक लगाया था. पठान ने 102 रनों की पारी खेली थी.
यूसुफ पठान (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 105 रन): यूसुफ ने एक बार फिर से छक्का लगाकर शतक पूरा करने के कारनामे को दोहराया और 23 जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फिर से इसे अंजाम दिया. यूसुफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया. विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए पठान ने हर गेंदबाज को छठी का दूध याद दिला दिया. पठान जब 95 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने छक्का ठोककर अपने करियर का दूसरा शतक लगा दिया. यूसुफ ने 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले को जीत लिया था.