हरदोई- बेहन्दर ब्लाक के गांव सर्वे के कोटेदार ने राशन लेने आये कार्डधारक से गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट कर दी और आपको बता दे कि बेहंदर ब्लाक के गांव सर्वे के कोटेदार टुन्नी लाल है और राशन का वितरण हो रहा था जिसपर सर्वे के ही मजरा दीवान खेड़ा के मंजेश सिंह राशन लेने गये तो कोटेदार के बेटे अंकुल कार्ड चढ़ा कर पैसे जमा कर रहे थे.मंजेश के अनुसार उसने 500 रुपये का नोट दिया तो कोटेदार के पुत्र ने पुरी नोट जमा कर ली और कहा की पिछला बकाया है जिसपर मंजेश ने कहा कि वो कभी बकाया करके ही नही जाता है इतने में कोटेदार टुन्नी लाल आ गये और मंजेश को गाली गलौज करने लगे।
मंजेश ने जब इसका विरोध किया तो कोटेदार ने लोहे की राड मार दी और कोटेदार पुत्र अंकुल व छोटे ने मिट्टी का तेल निकलने वाले पाइप से मंजेश को जमकर पीट दिया मंजेश ने किसी प्रकार से जान बचा कर घर भाग कर आया और घर बताया तो मंजेश के भाई और परिजन उसे घायल अवस्था में बेहंदर अस्पताल और इस घटना की सुचना कासिमपुर में दी घायल इलाज बेहंदर के सा0स्वा0 केंद्र पर चला रहा है। मंजेश ने बताया की उसके 7 यूनिट का राशन कार्ड है और कोटेदार मात्र 4 यूनिट का राशन देते है वो भी 5 रुपये की दर से दिया जाता है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]