श्रीमऊ-मंसूर पुर की जर्जर सड़क पर पलटा टैक्टर बड़ा हादसा होने से टला

हरदोई- शाम करीब साढे तीन बजे के टैक्टर-ट्राली सुखा चारा भरकर लाया जा रहा था कि तभी ग्राम जिगनी ग्राम के करीब अचानक टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उस पर बैठे लोग किसी प्रकार से कूद कर अपनी जान बचाई और हादसे के वक्त स्कूल की पीछे बस भी आ रही थी जिसमे स्कूल के बच्चे थे बस ड्राइवर ने कुशल चालक का परिचय देते हुए किसी प्रकार से बस को नियंत्रित किया और बड़ा हादसा होते होते बच गया। shri mau accidentश्रीमऊ मंसूर पुर मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में है इस मार्ग पर आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और सड़क बिल्कुल ही जगह जगह खाइयो में तब्दील हो गई है। टैक्टर बैठे लोगो के अनुसार सड़क काफी जर्जर थी और टैक्टर का पहिया किसी गड्ढे में चला गया और टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और हम लोगो ने किसी प्रकार से टैक्टर पर से कूद कर जान बचाई।

आखिर कब सुधरेगी इन जर्जर सड़को की हालत

आज का हादसा भी जर्जर सड़क की वजह से हादसा हुआ है योगी सरकार ने एक महीने में सड़क को गढढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन जिले में कुछ सड़के आज भी गढ्ढे और खाई में तब्दील होती जा रही है और ये सड़क श्रीमऊ मंसूरपुर सड़क की मरम्मत के लिये कई बार शिकायत पत्र दे चुके है लेकिन आज तक सड़क नही बनी है।

मंसूरपुर निवासी दीपक अवस्थी बताते है कि कई बार प्रशासन और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियो को अवगत करा चुका हूँ लेकिन सड़क मरम्मत नही कराई गई और जिसकी वजह से रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है जैसा की आज हुआ है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.