रघुनाथपुरा डेयरी में लाभांश व बोनस वितरण

रघुनाथपुरा ग्राम में डेयरी लाभांश एव बोनस वितरण 19 नवंबर को संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने रघुनाथपुरा गांव में डेयरी लाभांश बोनस का वितरण करने हेतु समारोह मे उपस्थित हुए एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में मिल्क कूलर का उद्घाटन किया, डेयरी के लाभांश बोनस वितरण समारोह में रावत बोल की किसान देश की नीव है किसान के बिना देश अधूरा है क्योंकि किसान ही देश का विकास करता है।

Dairy

किसान ज्यादा से ज्यादा जागरूक व सक्रिय है। पशुपालन खेती-बाड़ी तकनीकी कृषि से लेकर आर्थिक स्थिति में सुधार है और कृषक वर्ग सोशल मीडिया से भी जुड़ने लगा है। विधायक सुरेश सिंह रावत ने बल्क मिल्क कूलर का उद्घाटन किया जिसमें अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्रीमान रामचंद्र चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की इस समारोह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दूधियों को सम्मानित किया गया। रावत ने जानकारी देते हुए कहा की सभी लोगो को भामाशाह कार्ड का पुरा पुरा फायदा लेना होगा, श्रमिक कार्ड बनवाकर फायदा उठाओ, तथा राशन कार्ड मे अशुधियो हो रखी है जिन्हे ई मित्र पर जाकर सुधार करवाकर अपना नाम तहसील मे दो ताकी आपको पुरा फायदा मिल सके।

Dairy

रघुनाथपुरा के पूर्व सरपंच- श्रीमान रामकरण जी धायल आक्रोश मे आकर विधायक पर टुट पडे ओर कहा कि रघुनाथपुरा ग्राम मे बिसलपुर का पानी नही आ रहा है जिससे पुरी जनता दुखी है पिने का पानी भी नही है। डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि पशुपालकों को गाय व भैंस का दूध अलग-अलग लाना चाहिए और क्योंकि गाय के दूध के फैट का मूल्य ज्यादा मिलेगा जो कि राशि भैंस के दूध से 4 रूपये ज्यादा होती है उन्होंने डॆयरी में 253 करोड़ की लागत से बनने वाले संयंत्र की जानकारी दी।

Dairy

जिला परिषद सदस्य- संजु चौधरी, पंचायत समिति सदस्य- रामचंद्र एवं गुरू महाराज, नवा पंचायत सरप्ंच- श्रवणी गुर्जर रघुनाथपुरा के पूर्व सरपंच- श्रीमान रामकरण जी धायल साहब, पाचुराम थाकण, कैलाश बेनीवाल, सुखराम, भवरलाल भादू, रामनारायण डूडी करकेडी के सरपंच उगमाराम चौधरी, ग्राम पंचायत थल सरपंच- श्रीमान उगमाराम जाजुन्दा,सिणगारा सरस डेयरी सचिव- रामनिवास चौधरी, वीर तेजा नवयुवक मण्डल रघुनाथपुरा अध्यक्ष- दिपक डुडी, सचिव- नन्दाराम, तथा नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के NYV- धर्मी चन्द जाट एव रघुनाथपुरा के आसपास के समस्त गांवो के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। डेयरी अध्यक्ष- रामनाथ भादू, सचिव- हनुमान भादू, उपाध्यक्ष- श्योराम सिलक, आदि ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों का आदर सत्कार किया।

संसदीय सचिव रावत व डेयरी अध्यक्ष- रामचंद्र चौधरी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बल्क मिल्क कूलर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। जिसमें 04 लाख के बोनस व लाभांश वितरण समारोह में प्रथम स्थान पर रहे श्रवण लाल शर्मा लालाराम, मांगीलाल, सहित द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दूध विक्रेताओं को चेक प्रदान किए गए। एवं कार्यक्रम में वीर तेजा नवयुक मंडल रघुनाथपुरा के अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई समारोह में उपस्थित होने वाले सभी क्षेत्रवासियों को डेयरी की तरफ से भोजन खिलाया गया जोकि वीर तेजा मंडल रघुनाथपुरा के अध्यक्ष दीपक डूडी एवं सचिव नंदराम धायल व समस्त सदस्यों के द्वारा भोजन खिलाया गया।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.