7 मई 2010 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में विश्व कप का ग्रुप का मुकाबला खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी कर रहा था. इस मैच में भारत के दिग्गज गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के खाए थे. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों से अपने नाम कर लिया था. आइए आपको बताते हैं कि कैसे जडेजा ने अपनी 6 गेंदों पर 6 छक्के खाए थे.
ऑस्ट्रेलिया को शेन वॉटसन और डेविड वार्नर ने धमाकेदार शुरुआत दी. जिसके बाद कप्तान धोनी ने चौथे ओवर में ही जडेजा को गेंदबाजी में लगा दिया. जडेजा की शुरुआती 3 गेंदों में सिर्फ 1 ही रन बना. इस लिहाज से लगा कि जडेजा काफी कसा हुआ ओवर फेंकने जा रहे हैं. लेकिन अगली 3 गेंदों पर लगातार जेडजा ने 3 छक्के खा लिए. चौथी गेंद पर वॉटसन ने जडेजा की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए भेज दिया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर फिर से वॉटसन ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को एक बार फिर से 6 रनों के लिए भेज दिया. जडेजा ने अब 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के खा लिए थे. वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर फिर से वॉटसन ने स्वॉयर क्षेत्र में गेंद को खेलकर फिर से छह रनों के लिए भेज दिया. इस तरह से जडेजा ने अपने पहले ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के खाए थे. इसके बाद कप्तान धोनी ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे.
इसके बाद धोनी ने जडेजा को 10वें ओवर में फिर से गेंदबाजी में लगाया. इस बार क्रीज पर थे डेविड वॉर्नर. जडेजा के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर ने गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया. क्योंकि जडेजा के पहले ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के लग चुके थे, इसलिए उनके दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने छक्का ठोककर यह गिनती लगातार 4 गेंदों में 4 पहुंचा दी. वॉर्नर यहीं नहीं रुके. पांचवीं गेंद पर फिर से वॉर्नर ने जेडजा को सबक सिखाया और इस बार उन्होंने गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया. अब जडेजा को कुछ समझ नहीं आ रहा था. उनपर लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के खान का खतरा मंडराने लगा था. जडेजा ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी और उसे फिर से वॉर्नर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलकर छक्का जड़ दिया. इस तरह से जडेजा ने अपनी लगीतीर 6 गेंदों पर 6 छक्के खाए थे.