7 ऐसे सेलिब्रिटी जिनको अपने मुस्कुराते देखा है, लेकिन इस मुस्कराहट के पीछे उनकी बीमारियाँ जानकर आप हैरान रह जाएँगे

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड की इस दुनिया में रहने वाले कई एक्टर और एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों पर राज ही नहीं किया बल्कि अपने लिए उनके दिलों में खास जगह भी बनाई है. लेकिन अगर उनकी मुस्कान जो हटा दिया तो उनके लाखों और करोड़ों फैन्स ऐसे भी है, जो उनकी बीमारियों से अनजान है. तो आज हम ऐसे ही सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहें जो कई खतरनाक बीमारियों का सामना कर चुके है.

अमिताभ बच्चन:

अगर आप अमिताभ बच्चन के फैन है और उन्हें पसंद करते है तो अपने उनकी फिल्म कुली जरुर देखी होगी. अगर अपने यह फिल्म देखि है तो आपको यह भी याद होगा एक सीन के दौरान अमिताभ को चोट भी लग गयी थी जिसके बाद उनका काफी खून भी बह गया था. हालांकि उस समय उनकी काफी सीरियस कंडीशन थी. हलांकि इस चोट को ठीक होने में अमिताभ को काफी महीने भी लग गए थे. लेकिन इसके बाद साल 1984 में उन्हें मियासथीनिया ग्रेविस से होकर गुजरना पड़ा जिसके कारण उनके शारीरिक, मानसिक और तनाव का सामना करना पड़ा था. इतनी बीमारियों के बाद भी आज अमिताभ बच्चन भारत के सुपरस्टार है और उनके फैन्स हमेशा यही दुआ करते है की उनको उम्र और लाबी होती जाये.

शाहरुख खान:

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को रोमांस का किंग माना जाता है. इसके उनकी इस साल फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी रिलीज़ होने वाली है. शाहरुख को किंग खान के अलावा किंग ऑफ़ सर्जरी भी कहा जाता है. क्योंकि शाहरुख के शरीर में शायद ही कोई पार्ट ऐसा बचा है जिसकी सर्जरी ना हुई हो. अपने 25 साल के करियर में शाहरुख की अब तक आंख, गला, एड़ी, रिब्स और कंधे को मिलकर 8 सर्जरी करवा चुके है. इन सब सर्जरी के बाद भी शाहरुख खान आज भी फिट एक्टर है.

सलमान खान:

हालही में सलमान की फिल्म ‘टयूबलाइट’ रिलीज़ हुई है, बता दें यह 6 सालों में पहली बार है के सलमान की इस फिल्म को उनकी बाकी फिल्मों की तरह अच्छा रेस्पोंसे देखने को नहीं मिला है. ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म में सलमान खान ने अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन इसके अलावा और कुछ खास नहीं है. अब सलमान खान की बीमारी पर एक नजर डाले तो सलमान खान को साल 2011 में चेहरे और जबड़े की नशों में दर्द से होकर गुजरना पड़ा था, लेकिन सलमान ने अपना ट्रीटमेंट करने बाद भी अपने भाई अरबाज़ की फिल्म ‘दबंग’ को पूरा किया था. हालांकि आज की तारिक में सलमान एक दम फिट है.

सैफ अली खान:

अब बात करें बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान की तो उन्हें साल 2007 में फरवरी के महीने में चेस्ट पैन की शिकायत हुई थी इसके बाद उन्हें मुंबई में स्थित लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके डॉक्टर के कहने के मुताबिक यह बात सामने आई की सैफ को माइनर हार्ट अटैक की प्रॉब्लम हुई है. इसके बाद सैफ ने अपनी बीमारी का इलाज करते हुए इस प्रॉब्लम से बखूबी लड़े और एक फिट एक्टर के रूप में वापसी की.

ऋतिक रोशन:

भारत में सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लेकिन हमेशा से ही जिम और बॉडी को फिट रखने वाले ऋतिक के फैन्स शायद ही इस बात तो जानते होंगे की उन्हें साल 2013 में जुलाई 7 को ब्रेन क्लॉट की समस्या से गुजरना पड़ा था. ऋतिक ने खुद इस बात को कबूल करते हुआ की, “ बेशक मेरे दिमाग में छेद है, उके बावजूद भी में एक दम फिट हूं और मेरी आत्मा बरकरार है.”

[ये भी पढ़े : ‘बाहुबली 2’ के सामने नहीं जल पाई सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’, जाने अब तक की कमाई]

अनुराग बसु:

बॉलीवुड का मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु की पहचान उनके द्वारा बनाई गयी शानदार फिल्मों से है. जी हाँ अनुराग ने भारतीय सिनेमा को ‘लाइफ इन मेट्रो,’ ‘गैंगस्टर’ और ‘बर्फी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मे दी है. लेकिन साल 2004 में जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके जीने के सिर्फ 50% उम्मीद है. अनुराग ने इलाज के दौरान ‘लाइफ इन मेट्रो’ और ‘गैंगस्टर’ दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी थी. बाद में उन्हें प्रोमाइलोसाइटैटिक ल्यूकेमिया की बीमारियाँ के बारे में पता चला जो की एक कैंसर का प्रकार है. इसके बाद उन्होंने अपना इलाज करवाया और आज अनुराग बसु हमारे बीच है और अगले महीने उनकी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ भी रिलीज़ हो रही है.

मनीषा कोइराला:

मनीषा कोइराला ने अपने करियर की शुरूआत साल 1991 में सुभाष घई निर्देशित फिल्म सौदागर से की थी. इसके बाद साल 2012 में मनीषा लाईलाज बीमारी ओवरी कैंसर से पीड़ित हो गयी. उन्होंने इसका इलाज मुंबई और यूएसए में कराया. उसके बाद उन्होंने इस खतरनाक बिमारी पर जीत प्राप्त की और आज उन्हें इस बीमारियाँ से छुटकारा पाए हुए 2 साल हो चुके है. हालही में उनकी फिल्म ‘डिअर माया’ भी रिलीज़ हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.