मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अगर किसी ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं तो वह था नोकिया, तकनीकी तौर पर एचएमडी ग्लोबल. कंपनी ने एक बार फिर हमारी और आपकी नोकिया 3310 से जुड़ी यादों को ज़िंदा कर दिया. नए अवतार वाले नोकिया 3310 को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला. नोकिया 3310 वर्ष 2000 में लांच हुआ था और इसकी 126 मिलियन यूनिट कंपनी ने बेची थी. लेकिन नया नोकिया 3310 में कंपनी ने कई बदलाव किए है. लुक्स से लेकर, स्पेशिफिकेशन में थोड़ा बदलाव कर कंपनी ने पूराने नोकिया 3310 में नई जान डाल दी है. हम आपको 10 कारण बताएँगे की आपको नोकिया 3310 फ़ोन क्यों नहीं खरीदना चाहिए.
4 जी को भूल जाओ, इसमें सिर्फ 2 जी है
हाल ही में, हमने कई नयी रिपोर्ट्स देखी की 5G तकनीक दुनिया में कई तरह के बदलाव ला सकती है. अब बाजार में लॉन्च हो रहे नए स्मार्टफोन भी 5G तकनीक के साथ आ रहे है. लेकिन इस नए नोकिया 3310 वास्तव में साथ ऐसा कुछ नहीं है, 5G के बारे में तो आप भूल जाइये नोकिया 3310 तो 3जी को भी सपोर्ट नहीं करता है. यह फ़ोन सिर्फ 2G तकनीक को सपोर्ट करता है.
यह एक फीचर फोन है
जैसे की आपको पहले से पता है की नोकिया 3310 एक फीचर फोन है. फीचर फोन किसी भी तरह से वास्तव में बुरा नहीं हैं, लेकिन एक फीचर फोन के साथ आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है. बाजार में अन्य फीचर फोन भी कम कीमत और बेहतर सुविधाओं के साथ आ रहे है. जो की नोकिया 3310 से अच्छे है.
कीमत अधिक
नोकिया 3310 की कीमत है 49 यूरो जो की भारतीय रूपए में लगभग 3000 होती है. जो की एक फीचर फ़ोन के लिए बहुत ज्यादा है. आप इतनी कीमत में एक अच्छा सा स्मार्टफोन ले सकते है. लेकिन अगर आपको फीचर फोन ही लेना है तो बाज़ार में आपको दुसरे फीचर फ़ोन मिल जाएंगे जिनकी कीमत 1500 रूपए से ज्यादा नहीं है.
डिज़ाइन
आधुनिक फोन डिजाइन अब और अधिक से अधिक अच्छी हो रही है. लेकिन नोकिया 3310, एक फीचर फोन जिससे हम एक स्मार्टफोन जैसी डिज़ाइन की उम्मीद नहीं कर सकते. लेकिन हम यह उम्मीद कर सकते हैं की इसकी डिज़ाइन सरल और अच्छी हो. हालांकि, नोकिया 3310 के साथ ऐसा नहीं है. अगर आप नोकिया 3310 के कुछ रंग देखे तो आपको यह लगेगा की यह किसी बच्चे का फ़ोन वाला खिलौना है. कुल मिलाकर देखे तो नोकिया 3310 की डिज़ाइन अच्छी नहीं है.
2mp कैमरा
नया नोकिया 3310 में सिर्फ एक 2MP का कैमरा है, और हम सभी जानते हैं कि एक 2MP के कैमरे से हम क्या कर सकते है. अगर आपको सेल्फी लेने का बहुत शौक है और आप यह फ़ोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो सेल्फी के बारे में तो भूल जाईए, क्योंकि इसमें कोई फ्रंट फेसिंग कैमरा ही नहीं है.
जियो की 4जी सुविधा वाले फोन की प्रतीक्षा करें
अगर आप स्मार्टफोन से जुडी खबरें देख या पढ़ रहे होंगे, तो आप पहले से ही जियो के नए सुविधा संपन्न 4जी फोन के बारे में पता होगा. जियो का यह फ़ोन नोकिया 3310 की तरह फीचर फ़ोन नहीं होगा बल्कि यह एक स्मार्टफोन फ़ोन होगा जिसमे कई सारी सुविधायें होंगी जो नोकिया 3310 मे नहीं है.